दीपिका पादुकोण की बेटी और डिप्रेशन पर कॉमेडियन ने बनाया मजाक, शो के जज और कंटेस्टेंट पर भड़के फैंस

Sandesh Wahak Digital Desk: बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और अभिनेता रणवीर सिंह हाल ही में दो महीने पहले माता-पिता बने हैं। उन्होंने अपनी बेटी का नाम ‘दुआ’ रखा है। जहां फैन्स उनकी बेटी की पहली झलक देखने के लिए बेसब्र हैं, वहीं एक टैलेंट शो में दीपिका और उनकी बेटी का मजाक उड़ाया गया, जिससे सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है।

शो में दीपिका के डिप्रेशन का बना मजाक

कॉमेडियन समय रैना के टैलेंट शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के एक एपिसोड में कंटेस्टेंट बंटी बनर्जी ने अपने स्टैंडअप एक्ट में दीपिका पादुकोण के डिप्रेशन का मजाक बनाया। बंटी ने कहा, “दीपिका पादुकोण हाल ही में मां बनी हैं। अब उन्हें पता चलेगा कि असली डिप्रेशन क्या होता है।” इस जोक पर शो के जज समय रैना, रघु राम और तन्मय भट्ट समेत सभी जोर-जोर से हंसने लगे।

सोशल मीडिया पर नाराजगी

दीपिका के फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स ने इस घटना पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। लोगों का कहना है कि डिप्रेशन जैसी संवेदनशील स्थिति का मजाक बनाना गलत है। एक यूजर ने लिखा, “इस फ्रेम में मौजूद हर किसी को खुद पर शर्म आनी चाहिए।” वहीं, दूसरे ने कहा, “डिप्रेशन का मजाक उड़ाना दर्शाता है कि लोग कितने असंवेदनशील और अशिक्षित हैं।”

समय रैना की प्रतिक्रिया

विवाद बढ़ने के बाद शो के जज समय रैना ने प्रतिक्रिया देते हुए कोई खेद प्रकट नहीं किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “जो लोग मुझसे नाराज हैं, वे कृपया मेरे यूट्यूब चैनल पर जाकर कमेंट करें ताकि मुझे विज्ञापन से फायदा हो।”

फैंस ने की शो पर कार्रवाई की मांग

इस घटना के बाद कई लोग शो को बायकॉट करने और जजों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। दीपिका पादुकोण ने डिप्रेशन से जुड़े अपने अनुभवों को सार्वजनिक करके मानसिक स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता बढ़ाई है। इस संदर्भ में इस तरह का मजाक न केवल अनैतिक है बल्कि लाखों लोगों की भावनाओं को आहत करता है।

Also Read: Bigg Boss 18: पॉपुलैरिटी लिस्ट में गिरी विवियन डीसेना की रैंकिंग, अब टॉप पर कौन सा कंटेस्टेंट ?

Get real time updates directly on you device, subscribe now.