UP By Election: अखिलेश यादव की अफसरों को चेतावनी, बोले- गड़बड़ी करने वालों की नौकरी, पेंशन और…

UP By Election 2024: यूपी में चल रहे उपचुनाव के बीच समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अफसरों को आड़े हाथों ले लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी पर हार का डर सता रहा है।

सपा प्रमुख ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि बीजेपी वाले लोग ही गड़बड़ करा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि चुनाव आयोग बेईमान अफसरों के खिलाफ कार्रवाई करेगा।

अखिलेश ने कहा है कि सपा कार्यकर्ताओं को गड़बड़ियों की वीडियो बनाने के लिए कहा गया है। ये चुनाव तो समाजवादी पार्टी जीतेगी ही लेकिन अगर ये मामला कोर्ट में जाता है तो फिर ऐसे अधिकारी इन सबूतों के आधार पर दोषी साबित होंगे। उन्होंने कहा है कि ऐसा करने वाले अधिकारी की नौकरी, सैलरी, पेंशन, पीएफ और इज्जत भी जाएगी।

सपा प्रमुख ने कहा कि बीजेपी ये उपचुनाव वोट से नही खोट से जीतना चाहती है। भाजपा हार के डर से प्रशासन पर बेईमानी करने का दबाव बना रही है कि भाजपा कि अधिकारी बेईमानी करें। मतदाताओं से अपील करता हूं कि डटे रहें वोट डाल कर के आएं। सपा मुखिया ने कहा कि चुनाव आयोग ने निर्देश दिए हैं कि पुलिस कहीं भी आई चेक नही कर सकती है। प्रशासन समाजवादी पार्टी के वोटर्स को वोट नही डालने दे रहा है। अखिलेश ने कहा कि जनता तो इनके खिलाफ है ही इनके अपने लोग भी इनके खिलाफ है।

पुलिस अधिकारी नहीं जांच सकते ईडी 

यादव ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा माननीय उच्चतम न्यायालय और निर्वाचन आयोग से आग्रह है कि अभी-अभी प्राप्त वीडियो साक्ष्यों के आधार पर तत्काल संज्ञान लेते हुए दंडात्मक कार्रवाई करें और निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया भी सुनिश्चित करें। जो भी पुलिस अधिकारी पहचान पत्र और आधार आईडी जांच रहे हैं, वीडियो के आधार पर उनकी पहचान कर उन्हें तुरंत निलंबित किया जाए। पुलिस को आधार आईडी कार्ड या पहचान पत्र जांचने का कोई अधिकार नहीं है।

उन्होंने मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर विधानसभा सीट से पार्टी उम्मीदवार सुम्बुल राणा का एक वीडियो साझा किया, जिसमें पुलिसकर्मियों पर मतदाताओं को मताधिकार का प्रयोग करने से रोकने का आरोप लगाया गया है।

राणा ने संवाददाताओं से कहा हम गांव-गांव जा रहे हैं, लोगों को परेशान किया जा रहा है और उन्हें वोट नहीं डालने दिया जा रहा है। पुलिस अधिकारी लोगों को परेशान कर रहे हैं, उनसे कह रहे हैं कि वे वोट नहीं दे सकते। वे पहले एक पहचान पत्र मांग रहे है, फिर दूसरा पहचान पत्र मांग रहे हैं। वे सभी पहचान पत्रों की जांच कर रहे हैं, लेकिन फिर भी लोगों को वोट नहीं डालने दिया जा रहा है।

Also Read: भू-माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग: विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने मंडलायुक्त को लिखा पत्र

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.