UP By Election: मतदान के बीच कई जगहों पर हंगामा, पुलिस पर वोटिंग से रोकने का आरोप

UP By Election 2024: यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है। इस बीच कई जगहों पर हंगामें की भी सूचना है। जिसको लेकर सपा ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

जिसमें सपा ने सत्तापक्ष बीजेपी और चुनाव आरोप पर हमला बोला है। उसने आरोप लगाए हैं कि कुंदरकी, मीरापुर, सीसामऊ समेत तमाम उपचुनाव वाली सीटो पर बीजेपी सत्ता जुल्म कर रही है। यहीं नहीं समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग पर भी तीखी टिप्पणी की है। सपा ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि वह अपने खिलाफ जन आंदोलन के लिए तैयार रहे।

सपा ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘कुंदरकी, मीरापुर, सीसामऊ समेत तमाम उपचुनाव वाली सीटों पर भाजपा सत्ता जुल्म कर रही है। पुलिस के माध्यम से वोटरों को वोट डालने से रोका जा रहा है। वोटर इस सबसे डरे बिना, घबराए बिना घरों से निकले और वोट जरूर डालें और बीजेपी को चुनाव हराएं। चुनाव आयोग के काले कुकर्म उजागर हो चुके हैं। चुनाव आयोग अपने खिलाफ जनांदोलन को तैयार रहे’।

अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि ‘माननीय सर्वोच्च न्यायालय और निर्वाचन आयोग से अपील है कि अभी-अभी प्राप्त वीडियो साक्ष्यों के आधार पर तत्काल संज्ञान लेते हुए दंडात्मक कार्रवाई करें और निष्पक्ष चुनावी प्रक्रिया को भी सुनिश्चित करें। जो भी पुलिस अधिकारी वोटर कार्ड और आधार आईडी चेक कर रहे हैं, उन्हें वीडियो के आधार पर तुरंत निलंबित किया जाए। पुलिस को आधार आईडी कार्ड या पहचान पत्र जांचने का कोई अधिकार नहीं है’।

Also Read: ‘मैं इतना मूर्ख नहीं हूं कि विरोधियों के…’, पैसे बांटने के आरोपों पर बोले…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.