UP By Election : वोटिंग के बीच मुजफ्फरनगर के ककरौली में पथराव, पुलिस पर लगा गंभीर आरोप
Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के ककरौली में पंचायत चुनाव के दौरान तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई। मुस्लिम मतदाताओं ने पुलिस पर मतदान में बाधा डालने का आरोप लगाया। ग्रामीणों ने कहा कि जब वे मतदान केंद्र पहुंचे, तो उन्हें यह बताया गया कि उनका वोट पहले ही डाला जा चुका है।
ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने उन्हें मतदान करने से रोका और केंद्र से वापस भेज दिया। इसके विरोध में ग्रामीण मुख्य सड़क पर उतर आए और प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस दौरान स्थिति तनावपूर्ण हो गई, और पुलिस पर पथराव भी किया गया।
पुलिस पर मारपीट और बल प्रयोग का आरोप
ग्रामीणों ने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाते हुए कहा कि शांतिपूर्ण विरोध करने वालों के साथ भी अभद्रता की गई। गुस्साए ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग को जाम करने की कोशिश की, जिससे यातायात बाधित हो गया।
पुलिस अधिकारियों ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया और ग्रामीणों को शांत करने का प्रयास किया। प्रशासन ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है और दोषियों पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
फिलहाल मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है, और स्थिति पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। प्रशासन ने सभी पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील की है। इस घटना ने चुनाव प्रक्रिया पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
Also Read: झारखंड विधानसभा चुनाव: दूसरे चरण में 38 सीट के लिए मतदान जारी