UP By Election 2024: 9 सीटों पर वोटिंग शुरू, सीएम योगी और अखिलेश यादव ने की वोट की अपील

Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मतदाताओं से राज्य की नौ विधानसभा सीट के लिए बुधवार को हो रहे उपचुनाव में जिम्मेदाराना तरीके से और सक्रियता से मतदान करने की अपील की।

राज्य की मीरापुर, गाजियाबाद, कुंदरकी, खैर, करहल, सीसामऊ, कटेहरी, मझवां और फूलपुर सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सोशल मीडिया संदेश में मतदाताओं से राज्य के निर्बाध विकास में सहयोग करने का आह्वान किया।

आदित्यनाथ ने ‘एक्स’ पर लिखा उत्तर प्रदेश की मीरापुर, गाजियाबाद, कुंदरकी, खैर, करहल, सीसामऊ, कटेहरी, मझवां और फूलपुर विधानसभा सीट पर आज मतदान होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी सम्मानित मतदाताओं से अपील है कि उत्तर प्रदेश की अविराम विकास यात्रा को और गति व शक्ति प्रदान करने हेतु मतदान अवश्य करें।

उन्होंने कहा 25 करोड़ प्रदेश वासियों के जीवन में व्यापक एवं सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए एकजुट होकर वोट करें। ध्यान रहे, पहले मतदान-फिर जलपान। वहीं अखिलेश यादव ने अपनी अपील में मतदाताओं से लोकतंत्र और संविधान के मूल्यों का पालन करते हुए मतदान करने का आह्वान किया।

यादव ने ‘एक्स’ पर लिखा उप्र में जिन नौ विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं, वहां के सभी मतदाताओं से ये अपील है कि अपने भविष्य और संविधान के प्रति वचनबद्ध रहते हुए, अपना वोट डालने ज़रूर जाएं। उन्होंने मतदाताओं की सौ प्रतिशत भागीदारी का आह्वान करते हुए कहा सौ प्रतिशत मतदान! रहें सौ प्रतिशत सावधान!

मतगणना 23 नवंबर को होगी ।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.