UP By Election: सपा सांसद ने वापस की अपनी सुरक्षा, बोले- लाल पर्ची देकर डराया जा रहा
Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों उपचुनाव के लिए मतदान बुधवार को होना था। इसी में से एक अंबेडकरनगर जिले में कटेहरी विधानसभा है।
यहां से समाजवादी पार्टी सांसद लालजी वर्मा ने प्रशासन पर मतदाताओं को डराने का आरोप लगाया। सांसद ने अपनी सुरक्षा वापस कर दी है। सपा सांसद ने पुलिस अधीक्षक को लिखे पत्र में कहा कि लाल पर्ची देकर मतदाताओं को डराया जा रहा है। पत्र में पुलिस पर बीजेपी के पक्ष में काम करने का आरोप लगाते हुए कहा कि आपने मुझे अतिरिक्त गनर देने की पेशकश की थी, उसकी जरूरत नहीं। मै अपना मौजूदा गनर भी आपको वापस कर रहा हूं।
सपा सांसद ने लिखा पत्र
सांसद वर्मा ने पुलिस अधीक्षक (एसपी) को एक पत्र लिखकर बताया कि प्रशासनिक अधिकारी भाजपा के पक्ष में काम कर रहे हैं। अपने पत्र में उन्होंने विशेष रूप से मुस्लिम, कुर्मी, और यादव समुदाय के मतदाताओं को डराने के प्रयास का उल्लेख किया। जिसे तथाकथित ‘लाल कार्ड’ देकर अंजाम दिया जा रहा है।
इस गंभीर आरोप के साथ उन्होंने अपनी सुरक्षा में तैनात गनरों को वापस करने की भी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा अतिरिक्त गनर की पेशकश की गई थी। जिसकी उन्हें कोई आवश्यकता नहीं है और वो अपना मौजूदा गनर भी छोड़ रहे हैं।
दरअसल, समाजवादी पार्टी का प्रशासन पर आरोप है कि मुस्लिम बाहुल्य इलाको में पुलिस लाल पर्ची बांटकर भय का माहौल पैदा कर रही है। सपा जिलाध्यक्ष जंग बहादुर यादव ने कहा कि अल्पसंख्यक बाहुल्य गांव में लोगों को लाल पर्ची दी जा रही है। बूथ अध्यक्षों को बुलाया जा रहा है। जिला प्रशासन चुनाव लड़ रहा है। जबकि पुलिस का कहना है कि भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 168 के तहत लाल पर्ची दी गयी है। ताकि असामाजिक तत्वों को दूर रखते हुए चुनाव को सकुशल संपन्न कराया जा सके।