दिल्ली में वायु प्रदूषण से बिगड़े हालात, यूपी के दो जिलों में 12वीं तक कक्षाएं स्थगित, ऑनलाइन पढ़ाई के आदेश
Sandesh Wahak Digital Desk: जहां एक ओर दिल्ली में वायु प्रदूषण के वजह से लोगों को सांस लेना तक दुस्वार है। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार को जमकर फटकार भी लगाई है। इससे पहले दिल्ली-एनसीआर में ग्रैप-4 नियम भी लागू कर दिए हैं। तो वहीं दूसरी ओर दिल्ली की सीमा से सटे गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) में जिला प्रशासन ने सभी स्कूलों में 12वीं तक कक्षाएं स्थगित कर दी है। आदेश में कहा गया कि खराब वायु प्रदूषण की वजह से पढ़ाई ऑनलाइन जारी रहेगी।
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में ‘चरणबद्ध प्रतिक्रिया कार्य योजना’ (जीआरएपी) का चौथा चरण लागू होने के बाद यह निर्णय आया है। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के दो जिले शामिल हैं।
जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने एक आदेश में कहा वायु प्रदूषण के मद्देनजर गौतमबुद्ध नगर जिले के सभी विद्यालयों को जीआरएपी के चौथे चरण के तहत सूचीबद्ध कार्रवाई का पालन करने का निर्देश दिया जाता है। यह निर्देश दिया जाता है कि सभी स्कूल 23 नवंबर तक प्री-स्कूल से 12वीं कक्षा तक की प्रत्यक्ष कक्षाएं बंद रखेंगे और केवल ऑनलाइन मोड में कक्षाएं संचालित करेंगे।
गाजियाबाद के जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने गंभीर प्रदूषण स्तर का हवाला देते हुए इसी तरह के निर्देश जारी किए। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, सिंह ने कहा, गाजियाबाद में पहली से 12वीं कक्षा तक के सभी स्कूल ऑफलाइन कक्षाओं के लिए बंद रहेंगे और अगली सूचना तक केवल ऑनलाइन मोड में संचालित होंगे।
Also Read: Deoria News: विशाल सिंह मर्डर केस का मुख्य आरोपी रजा खान गिरफ्तार, पैर में लगी गोली