Film Kantara: 16 करोड़ में बनी इस फिल्म ने रचा इतिहास, अब ‘कंतारा’ का प्रीक्वल 2025 में मचाएगा धूम
Film Kantara: साल 2022 में आई कन्नड़ फिल्म ‘कंतारा’ ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया था। मामूली बजट में बनी इस फिल्म ने कमाई के मामले में बड़ा धमाल किया। फिल्म की लागत महज 16 करोड़ रुपये थी, लेकिन इसने दुनिया भर में 407 करोड़ रुपये की जबरदस्त कमाई कर ली। ‘कंतारा’ को सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी खूब सराहा गया। दमदार सिनेमेटोग्राफी, बेहतरीन डायरेक्शन और ऋषभ शेट्टी की लीड रोल में जानदार एक्टिंग ने फिल्म को यादगार बना दिया।
‘कंतारा’ को मिले दो नेशनल अवॉर्ड्स
‘कंतारा’ को दो नेशनल अवॉर्ड्स भी मिले। फिल्म के लीड एक्टर और डायरेक्टर ऋषभ शेट्टी को बेस्ट एक्टर का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला, जबकि इसे ‘संपूर्ण मनोरंजन प्रदान करने वाली सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय फिल्म’ का अवॉर्ड दिया गया। यह फिल्म एक पौराणिक लोक कथा पर आधारित है, जिसमें एक छोटे से गांव की कहानी दिखाई गई है। फिल्म में आदिवासी संस्कृति, उनके रीति-रिवाज, वन पूजन और धार्मिक आस्थाओं को बड़े ही बेहतरीन तरीके से प्रस्तुत किया गया है।
कहानी ने छुआ दिल
‘कंतारा’ में एक युवक की कहानी है, जो पूर्व अपराधी है और सामान्य जीवन जीने की कोशिश कर रहा है। लेकिन उसका अतीत उसे चैन से नहीं रहने देता और वह फिर से अपराध की दुनिया में कदम रखता है। फिल्म में कोंकण और केरल की लोककथाओं का खूबसूरत चित्रण किया गया है। यही वजह है कि यह फिल्म पैन इंडिया हिट साबित हुई और इसे कन्नड़ के अलावा हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम में भी डब किया गया।
प्रीक्वल का इंतजार खत्म
अब दर्शकों के लिए खुशखबरी है। ‘कंतारा’ का प्रीक्वल ‘कंतारा: चैप्टर 1’ नाम से रिलीज होने जा रहा है। इसे 2 अक्टूबर 2025 को दशहरा के खास मौके पर रिलीज किया जाएगा। प्रीक्वल में कोंकण की लोककथाओं और संस्कृति का विस्तार से चित्रण किया जाएगा। इसका निर्देशन भी ऋषभ शेट्टी ही करेंगे और वे ही लीड रोल में नजर आएंगे। इस घोषणा के बाद फिल्म प्रेमियों के बीच चर्चा तेज हो गई है और ‘कंतारा: चैप्टर 1’ से एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर बवंडर आने की उम्मीद है।