Shreyas Iyer Captain: अय्यर को फिर से मिल गई कप्तानी, KKR ने छोड़ा तो इस टीम ने सौंपी जिम्मेदारी
Shreyas Iyer Captain Mumbai: भारतीय टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2025 से पहले रिलीज कर दिया है.
आपको बता दें कि केकेआर ने पिछले सीजन में आईपीएल का खिताब श्रेयस अय्यर की कप्तानी में ही जीता था. लेकिन अय्यर को फिर भी रिटेन नहीं किया गया.
हालांकि, अब अय्यर को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. अब उन्हें मुंबई ने कप्तान बना दिया है. आपको बता दें कि श्रेयस अय्यर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में खेलेंगे.
अय्यर का अब तक रिकॉर्ड शानदार रहा है. हालांकि वे फिलहाल टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. लेकिन अय्यर लगातार घरेलू मैचों में खेल रहे हैं. खबर के मुताबिक, श्रेयस अय्यर को मुंबई ने कप्तान बनाया गया है.
आपको बता दें कि 23 नवंबर से सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का आगाज होगा. इसमें मुंबई का पहला मैच गोवा से है. अय्यर इस टूर्नामेंट में खेलेंगे. आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को होगा. अय्यर को इसमें मोटी रकम मिल सकती है.
अय्यर की कप्तानी में खेलेंगे अजिंक्य रहाणे
अजिंक्य रहाणे अनुभवी खिलाड़ी हैं. और टीम इंडिया के साथ-साथ घरेलू मैचों में भी अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं. रहाणे कप्तानी भी कर चुके हैं. लेकिन अब वे सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अय्यर की कप्तानी में खेलेंगे. वे मुंबई टीम का हिस्सा होंगे. रहाणे के साथ-साथ पृथ्वी शॉ को भी जगह मिल सकती है.
श्रेयस अय्यर का अब तक ऐसा रहा रिकॉर्ड
श्रेयस ने भारत के लिए 14 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान 811 रन बनाए हैं. वे 62 वनडे मैचों में 2421 रन बना चुके हैं. वहीं, 51 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 1104 रन बना चुके हैं.
अगर श्रेयस का ओवर ऑल टी20 रिकॉर्ड देखें तो उन्होंने 214 मैचों में 5629 रन बनाए हैं. इस दौरान 2 शतक और 36 अर्धशतक लगाए हैं. अय्यर का सर्वश्रेष्ठ टी20 स्कोर 147 रन रहा है. वे इंडियन प्रीमियर लीग में भी दमदार प्रदर्शन कर चुके हैं. अय्यर केकेआर और दिल्ली कैपिटल्स के लिए भी खेल चुके हैं.