नेहाल सिंह हत्याकांड: देवरिया में युवक की हत्या, इलाके में कई थानों की फोर्स तैनात

Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी के देवरिया जिले में एक अज्ञात व्यक्ति ने एक युवक नेहाल सिंह की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। पुलिस अधीक्षक (एसपी) संकल्प शर्मा ने बताया कि घटना शनिवार रात करीब 10 बजे की है। जब हौली बलिया गांव का निवासी विशाल सिंह किसी काम से गांव से बाहर गया था।

उन्होंने बताया कि देवरिया-करहकोल मार्ग के पास अज्ञात व्यक्ति ने सिंह पर चाकू से हमला कर दिया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि विशाल को स्थानीय लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, लेकिन हालत गंभीर होने पर उसे महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज देवरिया भेजा गया।

अधिकारी ने बताया कि उसकी स्थिति में कोई सुधार न होने पर उसे गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभी मृतक के परिजनों की तरफ से तहरीर नहीं मिली है। शिकायत मिलने के बाद ही उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

एसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और एहतियात के तौर पर इलाके में कई थानों की पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और एहतियात के तौर पर कई थाने का पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

सूत्रों ने बताया कि विशाल सिंह करणी सेना का सदस्य था और कुछ दिनों पूर्व देवरिया के कोतवाली पुलिस थाने के रामनाथ देवरिया निवासी नेहाल सिंह हत्याकांड में हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग के लिए धरना प्रदर्शन में सक्रिय भूमिका निभाई थी।

Also Read: Sitapur News: बीजेपी मंडल अध्यक्ष के घर दबंगों ने की फायरिंग, पत्नी के…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.