Baghpat News: ठेकेदार के खिलाफ सफाईकर्मियों ने खोला मोर्चा, सामूहिक आत्मदाह दी चेतावनी

Sandesh Wahak Digital Desk: बागपत जिले के नगर पालिका परिषद में रविवार सुबह सफाईकर्मियों ने ठेकेदार के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया। इतना ही नहीं सफाईकर्मियों ने चेतावनी देते हुए सामूहिक आत्मदाह और धर्म परिवर्तन की चेतावनी दी।

सफाईकर्मियों ने अफसरों पर सुनवाई नहीं करने का आरोप लगाते हुए सामूहिक रूप से धर्म परिवर्तन की चेतावनी दी और इस्लाम जिंदाबाद के नारे लगाए। वहां पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने किसी तरह सफाई कर्मियों को समझाकर शांत कराया।

प्रदर्शन कर रहे सफाईकर्मियों का कहना है कि वह नगर पालिका में पिछले 20-25 साल से सफाई कर्मी के तौर पर काम कर रहे हैं। पिछले हफ्ते नगर पालिका ने सफाई का ठेका लोनी के एक ठेकेदार को दे दिया गया। सफाईकर्मियों ने आरोप लगाया कि ठेकेदार ने उन्हें नोटिस दिए बिना ही काम से हटाने की धमकी दी है।

ठेकेदार ने महिला सफाई कर्मियों के साथ अभद्रता भी की। इसके विरोध में उन्होंने प्रदर्शन कर शिकायत दी थी, लेकिन अभी तक सुनवाई नहीं हुई। उन्होंने चेतावनी दी कि उनकी सुनवाई नहीं हुई तो वाल्मीकि समाज के लोग सामूहिक रूप से धर्म परिवर्तन कर इस्लाम धर्म कबूल कर लेंगे।

Also Read: Sitapur News: बीजेपी मंडल अध्यक्ष के घर दबंगों ने की फायरिंग, पत्नी के साथ की मारपीट

Get real time updates directly on you device, subscribe now.