45 दिन के नवजात शिशु का अपहरण कर ट्रेन से भागे अपराधी, शाहजहांपुर में हुए गिरफ्तार, बच्चा सकुशल बरामद
Sandesh Wahak Digital Desk: दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल से 45 दिन के नवजात शिशु के अपहरण की सूचना पर जीआरपी शाहजहांपुर ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया। इस मामले में एक महिला और उसके पुरुष मित्र को गिरफ्तार किया गया है।
आपको बतादें कि जीआरपी टीम ने रेलवे स्टेशन शाहजहांपुर पर चलाए गए सर्च ऑपरेशन के तहत महज 20 मिनट के भीतर सफलता हासिल की।
घटना का विवरण
दिल्ली पुलिस की सूचना के अनुसार, सफदरजंग अस्पताल से एक नवजात शिशु का अपहरण कर आरोपित ट्रेन से लखनऊ की ओर भाग रहे थे। जीआरपी शाहजहांपुर प्रभारी निरीक्षक रेहान खान के नेतृत्व में टीम ने रेलवे स्टेशन पर सघन चेकिंग अभियान चलाया।
सुबह करीब 3:20 बजे प्लेटफॉर्म संख्या 1 पर एक महिला और पुरुष को एक बच्चे के साथ संदिग्ध अवस्था में देखा गया। पुलिस द्वारा पूछताछ में महिला ने अपना नाम माही सिंह (25) और पुरुष ने रोहित कुमार (32) बताया। महिला ने स्वीकार किया कि उसने अपने पुरुष मित्र रोहित के साथ मिलकर बच्चे का अपहरण किया था। महिला ने कहा, “मेरे बच्चे नहीं हो रहे थे, इसलिए मैंने इस बच्चे को चुराया।”
परिणामस्वरूप: नवजात को सकुशल बरामद कर लिया गया और आरोपियों को गिरफ्तार कर दिल्ली पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।
गिरफ्तार आरोपित
1. माही सिंह पत्नी बलवंत सिंह, निवासी रेहरवा ढोढेपुर थाना तरबगंज जिला गोण्डा (उम्र 25 वर्ष)
2. रोहित कुमार पुत्र नन्दकिशोर, निवासी संजय नगर निकट मैरिज लॉन थाना अतर्रा जिला बान्दा (उम्र 32 वर्ष)
बरामद
–45 दिन का नवजात शिशु
जीआरपी टीम को सफलता का श्रेय
इस ऑपरेशन में प्र.नि. रेहान खान और उनकी टीम, जिसमें उप-निरीक्षक मो. जैद सिद्दीकी, करुणेश चंद्र शुक्ल, कांस्टेबल आदेश कुमार, हेड कांस्टेबल संदीप कुमार और अमीरुल हक शामिल थे, जिन्होंने अहम भूमिका निभाई।
इस कार्रवाई की यात्रियों और बच्चे के परिजनों ने प्रशंसा की। बच्चे को पाकर परिजनों ने जीआरपी पुलिस और उनके त्वरित प्रयासों के प्रति आभार जताया है।