Lucknow News: डबल डेकर बस में मंडलायुक्त रोशन जैकब ने किया भ्रमण, साथ में मौजूद रहे परिवहन निगम के अधिकारी
Sandesh Wahak Digital Desk: लखनऊ में डबल डेकर बस से प्रत्येक शनिवार को महिलाओं को निःशुल्क रूप से हेरिटेज सैर कराने का निर्णय लिया गया है. आज शनिवार को उद्घाटन के पहले दिन मंडलायुक्त डॉक्टर रोशन जैकब बस को हरी झंडी दिखाने पहुंची. इसके बाद मंडलायुक्त डा रोशन जैकब ने शहर का भ्रमण भी किया.
इस दौरान 65 सीटर बस में सिर्फ नाम की 13 महिलाएं मौजूद रहीं. इनके अलावा सभी परिवहन निगम, प्रशासन और सुरक्षाकर्मी बस में मौजूद रहे हैं।
एक ट्रिप नहीं कई ट्रिप लगाई गई
महिलाओं को हेरिटेज की सैर निःशुल्क रूप से प्रत्येक शनिवार को कराने का निर्देश दिया गया है. लेकिन बस चलने के बाद पहले शनिवार को ही मंडलायुक्त डॉक्टर रोशन जैकब सहित अन्य अधिकारियों ने बस से एक ट्रिप की जगह दो ट्रिप चक्कर लगाए हैं.
पहले बस 1090 चौराहे से निकलकर समतामूलक चौराहे होते हुए वापस यूपी दर्शन पार्क से 1090 चौराहे पहुंची. इसके बाद बस वापस 1090 चौराहे से बस निकल गई.
निर्धारित रूट पर नहीं चली बस
डबल डेकर बस का संचालन 1090 चौराहा से समता मूलक, ताज होटल, यूपी दर्शन पार्क, अम्बेडकर पार्क, फन मॉल, विश्वास खंड, गोमतीनगर, लोहिया अस्पताल, इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान होते हुए अवध बस स्टेशन कमता तक अप और डाउन ट्रिप के लिए तय किया गया था. लेकिन बस का संचालन निर्धारित रूट पर नहीं किया गया. इस दौरान बस में अधिकारी मौजूद रहे.