UP News: ड्यूटी में लापरवाही पर ब्रजेश पाठक का बड़ा एक्शन, लखनऊ-बाराबंकी समेत कई जिलों के डॉक्टर सस्पेंड
Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही पर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने बड़ी कार्रवाई की है। डिप्टी सीएम के निर्देश पर कई जिलों के डॉक्टरों को बर्खास्त कर दिया गया है।
इन डॉक्टरों के विरुद्ध हुई कार्रवाई
- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बलदेव (मथुरा) : जनरल फिजीशियन डॉ. अनीता
- जिला संयुक्त चिकित्सालय, वृंदावन (मथुरा) : नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. निधि वर्मा
- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, फरह (मथुरा) : स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. राधिका पाराशर
- प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नमैनी (कासगंज) : चिकित्साधिकारी डॉ. आशीष कुमार
- बाराबंकी में मुख्य चिकित्साधिकारी के अधीन तैनात चिकित्साधिकारी डॉ. एम ताहिर
- प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रटौल (बागपत) : चिकित्साधिकारी डॉ. रविंद्र कुमार
- लोक बंधु राज नारायण संयुक्त चिकित्सालय, लखनऊ : जनरल सर्जन डॉ. आशीष कुमार सिंह
- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पयागपुर (बहराइच) : दंत शल्यक डॉ. पूनम पाल
- प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, मुंडेर (अंबेडकरनगर) में तैनात प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. प्रशांत कुमार सिंह
इसके साथ ही काम में लापरवाही और अधिकारियों को भ्रमित सूचना देने पर उन्नाव के सीएमओ डॉ. सत्यप्रकाश एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सफीपुर (उन्नाव) के अधीक्षक डॉ. राजेश कुमार वर्मा के विरुद्ध विभागीय अनुशासनिक कार्रवाई के निर्देश जारी किए गए हैं।
उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने सीतापुर के हरगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लेबर रूम एवं ओटी कक्ष के वायरल वीडियो का भी संज्ञान लिया। उन्होंने प्रमुख सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य को लेबर रूम में मोबाइल एवं कैमरे को पूरी तरह से प्रतिबंधित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।
Also Read: Lucknow: गाजीपुर थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाओं का पुलिस ने किया खुलासा, तीन शातिर…