Lucknow: गाजीपुर थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाओं का पुलिस ने किया खुलासा, तीन शातिर गिरफ्तार

Sandesh Wahak Diggital Desk: क्राइम/सर्विलांस टीम (डीसीपी उत्तरी) और थाना गाजीपुर की संयुक्त पुलिस टीम ने गाजीपुर थाना क्षेत्र में शातिर अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने तीन शातिर नकबजनों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की सामग्री, अवैध हथियार और एक चोरी हुआ टेम्पो बरामद किया। यह कार्रवाई बंद मकानों की रेकी कर चोरी करने वाले इन अपराधियों के खिलाफ की गई।

मिली जानकारी के अनुसार थाना गाजीपुर और डीसीपी उत्तरी क्राइम/सर्विलांस की टीम को गुप्ता सूचना मिली कि एक टेम्पो (UP32RN3446) से तीन संदिग्ध व्यक्ति इंदिरानगर में घूम रहे हैं और बंद मकानों की रेकी कर रहे हैं। साथ ही, सूचना के आधार पर बताया गया कि ये लोग रात में चोरी कर सकते हैं। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए टेम्पो को कल्याण अपार्टमेंट के पास बंधा रोड पर देखा। जहां तीनों व्यक्ति भागने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों संदिग्धों को पकड़ लिया।

गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ में हुआ खुलासा

पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वे दिनभर बंद मकानों की रेकी करते थे और रात के समय सेंधमारी कर चोरी करते थे। इन अपराधियों के पास से चोरी करने के लिए सब्बल और औजार बरामद हुए, जबकि सुरक्षा के लिए अवैध तमंचे साथ रखते थे।

अभियुक्तों के पास से बरामद की गई ये चीजें

पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से कई कीमती सामान बरामद किए। जिनमें मोबाइल फोन, नकद रुपये, अवैध तमंचे, और मूर्तियां शामिल हैं। इसके अलावा, पुलिस ने एक चोरी किया हुआ टेम्पो भी बरामद किया। जिसमें दो नंबर प्लेटें लगी थीं। जिनका इस्तेमाल अपराध में किया जा रहा था।

अभियुक्तों की पहचान और आपराधिक इतिहास:

  • विमलेश कुमार लोधी (33 वर्ष) – ग्राम सैरौती, थाना सोहरामऊ, जनपद उन्नाव
  • राहुल गुप्ता (35 वर्ष) – ग्राम जराहरा, थाना इंदिरानगर, लखनऊ
  • अभिषेक सिंह उर्फ मोनू (28 वर्ष) – ग्राम मामपुर बाना, थाना बक्शी का तालाब, लखनऊ

इन अभियुक्तों पर विभिन्न थानों में चोरी, सेंधमारी और अन्य अपराधों के कई मामले पहले से दर्ज हैं।

बरामद किए गए सामान की सूची:

  • 6830 रुपये नकद
  • 3 अवैध तमंचे (12 बोर और 315 बोर)
  • कई कीमती मूर्तियां और आभूषण
  • चोरी का टेम्पो
  • मोबाइल फोन और अन्य व्यक्तिगत सामान

हालांकि पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है। जिसमें धारा 317 (2) BNS, 3/25 आयुध अधिनियम, और अन्य संबंधित धाराएं शामिल हैं। पुलिस टीम अब उनके आपराधिक इतिहास की छानबीन कर रही है। अन्य थानों से जानकारी जुटाई जा रही है।

पुलिस टीम की तारीफ : गाजीपुर थाना और क्राइम/सर्विलांस टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। थाना गाजीपुर के एसएचओ विकास राय और उनकी टीम के सदस्यों के साथ डीसीपी उत्तरी क्राइम टीम के प्रभारी विश्वनाथ प्रताप सिंह की टीम ने इस कार्रवाई को सफलतापूर्वक अंजाम दिया।

Also Read: UPPSC PCS Exam Date: पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा की नई तारीख घोषित, इस दिन होगा एग्जाम

Get real time updates directly on you device, subscribe now.