UPPSC PCS Exam Date: पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा की नई तारीख घोषित, इस दिन होगा एग्जाम
UPPSC PCS New Exam Date: प्रयागराज में जारी छात्रों के प्रदर्शन के बीच यूपी लोक सेवा आयोग ने पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा की नई तारीख का ऐलान कर दिया है।
बता दें कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने बीते 14 नवंबर (गुरुवार) को लंबे समय से चल रहे विरोध प्रदर्शन के बाद एग्जाम को स्थगित कर दिया था। आयोग ने आज परीक्षा की नई तिथि का एलान किया है। यह परीक्षा पहले 7 और 8 दिसंबर को दो पालियों में होनी थी।
UPPSC की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in. जारी ताजा नोटिस में लिखा है। ‘सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2024 जो दो दिवसों में दिनांक 7 व 8 दिसंबर 2024 को होनी थी। उसे अब एक दिवस में दिनांक 22 दिसंबर 2024 को दो सत्रों में आयोजित किया जाएगा। पहली पाली सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक आयोजित की जाएगी।
दो पालियों में आयोजित होगी परीक्षा
इस संशोधन के बाद पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 22 दिसंबर को सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे और दोपहर 2:30 बजे से 4:30 बजे तक दो पालियों में आयोजित की जाएगी। इस निर्णय से प्रतियोगी छात्रों को अब एक ही दिन में परीक्षा देनी होगी, जिससे उनके यात्रा और समय की समस्या को हल किया जा सकेगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रतियोगी छात्रों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए आयोग को इस संबंध में उचित कदम उठाने के लिए कहा था। सीएम योगी की पहल के बाद आयोग ने छात्रों की मांगों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए परीक्षा की तिथि में बदलाव किया है।
Also Read: बीजेपी पर फिर हमलावर हुए राहुल गांधी, बोले- PM मोदी ने संविधान पढ़ा होता तो…