Fatehpur News: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, 25-25 हजार को दो इनामी गिरफ्तार

Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी के फतेहपुर जिले में शुक्रवार तड़के दो इनामी बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान दोनों बदमाश के पैर में गोली लगने की वजह से घायल हो गए। पुलिस ने इन पर 25-25 हजार रुपये का इनामी भी घोषित किया था।

मिली जानकारी के अनुसरार इंटेलीजेंस विभाग की टीम और खागा की संयुक्त पुलिस टीम ने चेंकिंग के दौरान जिले की बड़ी नहर पुलिया पलवाहार के पास दोनों बदमाशों को गिरफ्तार किया है। घटनास्थल से पुलिस टीम को दो अवैध तमंचा, तीन खोखा कारतूस, 1700 रुपये नकद और बाइक बरामद की है।

बताया जा रहा है कि इंटलीजेंस विंग अरुण चर्तुवेदी और खागा इंस्पेक्टर हेमंत कुमार मिश्र की संयुक्त पुलिस टीम शुक्रवार सुबह वाहन चेकिंग दौरान कर रही थी। इस दौरान बाइक सवार दो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस टीम के जवाबी कार्रवाई में इश्तियाक और उसका भाई दिलशाद (निवासी- खैरई खागा) के पैरों में गोली लगने से घायल हो गए।

एएसपी विजयशंकर मिश्र ने बताया कि दिलशाद हत्या में वांछित था। इस पर गैंगस्टर, गोवध निवारण अधिनियम जैसे विभिन्न आरोपों के सात मुकदमें दर्ज हैं। जबकि इश्तियाक पर हत्या व गोवध निवारण अधिनियम के दो मुकदमे दर्ज हैं। जिनकी पुलिस को काफी दिनों से तलाश थी।

Also Read: UP News: कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी के अकाउंटेंट से 2.08 करोड़ की…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.