UP News: कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी के अकाउंटेंट से 2.08 करोड़ की ठगी, जांच में जुटी पुलिस
Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी से साइबर ठगी का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां साइबर ठगों ने यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी के अकाउंटेंट रितेश श्रीवास्तव से दो करोड़ रुपये से ज्यादा की ठगी कर ली। इस घटना के बाद सनसनी मच गई।
मिली जानकारी के अनुसार कंपनी के अकाउंटेंट रितेश श्रीवास्तव के पास बुधवार को मंत्री नंद गोपाल नंदी के बेटे की फोटो लगे हुए मोबाइल नंबर से व्हाट्सएप पर मैसेज आया। तुरंत पैसे भेजो मैं जरूरी बिजनेस मीटिंग में हूं यह मेरा नया नंबर है। मीटिंग में फोन पर बात नहीं हो सकती है और यह बैठक देर तक चलेगी। कुछ लोगों को पेमेंट करना है तुरंत पैसे भेजो। इसके बाद तीन अलग-अलग बैंक खातों में पैसे मंगाए गए। ICICI बैंक, HDFC बैंक और एक अन्य बैंक के खाते में पैसे मंगाए गए।
मैसेज मिलने के बाद बिना कोई जानकारी किए अकाउंटेंट ने तीन बार में 2.08 करोड़ रुपये बताए खातों में ट्रांसफर कर दिए। कुछ देर बाद रितेश को पता चला कि मंत्री के बेटे ने इस तरह का कोई मैसेज नहीं भेजा है और न ही अपने खाते में पैसा ही मंगवाया।
इसके बाद प्रयागराज से लेकर लखनऊ तक खलबली मची। ठगी की सूचना साइबर सेल थाना पुलिस को बुधवार रात करीब 11:30 बजे दी गई। मामला कैबिनेट मंत्री से जुड़ा होने के कारण एक बारगी आला पुलिस अधिकारी भी सकते में आ गए। साइबर पुलिस रातभर जालसाजों के बैंक खातों का डिटेल खंगालने में जुटी रही। साइबर थाना प्रभारी राजीव तिवारी ने बताया कि संबंधित खाते फ्रीज कराने के लिए मेल किया है। ठगों का ब्योरा खंगाल रहे हैं।
Also Read: Gonda News: घूसखोरी के बाद सीबीआई के निशाने पर रेलवे! सीनियर सेक्शन इंजीनियर गिरफ्तार