Parliamentary Elections Held In Sri Lanka: श्रीलंका में दिसानायके की NPP को भारी बहुमत, गैले में 70 प्रतिशत से अधिक वोट हुए प्राप्त
Parliamentary Elections Held In Sri Lanka: श्रीलंका में हुए संसदीय चुनाव में राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके की पार्टी नेशनल पीपुल्स पावर (एनपीपी) ने भारी बहुमत से जीत दर्ज की है। गुरुवार देर रात घोषित किए गए शुरुआती नतीजों के अनुसार, एनपीपी ने कुल मतों का 70 प्रतिशत से अधिक हिस्सा प्राप्त किया। मुख्य विपक्षी दल समागी जन बालावेगया (एसजेबी) और पूर्व राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे समर्थित नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट (एनडीएफ) को क्रमशः 11 प्रतिशत और पांच प्रतिशत मत ही मिल पाए। दक्षिणी प्रांत की राजधानी गैले में एनपीपी ने 70 प्रतिशत से अधिक वोट प्राप्त कर निर्णायक बढ़त बनाई है।
65 प्रतिशत मतदान हुआ था
इस चुनाव में श्रीलंका के 2.1 करोड़ की जनसंख्या में से 1.7 करोड़ से अधिक मतदाताओं ने भाग लिया। गुरुवार को हुए मतदान में लगभग 65 प्रतिशत लोगों ने वोट डाले। श्रीलंका की 225 सीटों वाली संसद में बहुमत हासिल करने के लिए 113 सीटों पर जीत जरूरी होती है। यह चुनाव देश में हाल ही में हुए राष्ट्रपति चुनाव के बाद आयोजित किए गए हैं, जिसमें सितंबर में राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके निर्वाचित हुए थे।
आर्थिक संकट के बाद पहला संसदीय चुनाव
यह संसदीय चुनाव 2022 में श्रीलंका के आर्थिक संकट के बाद पहली बार हुए हैं। आर्थिक मंदी के चलते तत्कालीन राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे को इस्तीफा देना पड़ा था। इस चुनाव में 8,000 से अधिक उम्मीदवार मैदान में थे, जिससे यह एक कठिन और चुनौतीपूर्ण चुनाव माना जा रहा था। एनपीपी के लिए यह चुनाव ‘अग्निपरीक्षा’ के रूप में देखा जा रहा था, जिसमें पार्टी ने अपने प्रदर्शन से जनता का विश्वास जीता है।
विशेषज्ञों के अनुसार, दिसानायके की यह जीत श्रीलंका में स्थायित्व और सुधार के एक नए युग की शुरुआत हो सकती है। जनता ने उन्हें देश के आर्थिक और सामाजिक सुधार के लिए एक मजबूत नेता के रूप में चुना है।
Also Read: Israeli Air Attack: इजरायल के हवाई हमले से लेबनान और सीरिया में मची तबाही, 27 लोगों की मौत