Israeli Air Attack: इजरायल के हवाई हमले से लेबनान और सीरिया में मची तबाही, 27 लोगों की मौत

Israeli Air Attack: इजरायल ने लेबनान और सीरिया में अपने हवाई हमले तेज कर दिए हैं। ताजा हमलों में लेबनान की राजधानी बेरूत के निकट पूर्वी शहर बालबेक में नागरिक सुरक्षा केंद्र पर बमबारी की गई, जिसमें कम से कम 12 बचावकर्मी मारे गए। स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, बचावकर्मी नष्ट हो चुके केंद्र से अपने फंसे हुए साथियों को निकालने की कोशिश में लगे हैं। इस हमले में कई इमारतें भी नष्ट हो गई हैं और माना जा रहा है कि मलबे में कई लोग अब भी दबे हो सकते हैं। इजरायली सेना ने इस हमले के संबंध में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।

लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने किया हमले की कड़ी निंदा

लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए इसे “बर्बर हमला” बताया है। मंत्रालय के अनुसार, यह इजरायल द्वारा स्वास्थ्य केंद्र पर किया गया दूसरा हमला था, जो दो घंटे के भीतर ही हुआ। हवाई हमलों से लेबनान के आपातकालीन सेवाओं पर गहरी चोट पड़ी है और बचाव कार्यों में भी बाधा उत्पन्न हुई है।

सीरिया में भी इजरायली हमले से 15 की मौत

इजरायल ने सीरिया की राजधानी दमिश्क और उसके आस-पास के क्षेत्रों में भी हवाई हमले किए। सीरिया की सरकारी समाचार एजेंसी के मुताबिक, इन हमलों में 15 लोग मारे गए और 16 अन्य घायल हुए। हमले में सीरिया के कई सैन्य ठिकानों और आसपास के क्षेत्रों को निशाना बनाया गया। हालांकि, इजरायल की ओर से इन हमलों के पीछे के उद्देश्य और रणनीति पर कोई टिप्पणी नहीं की गई है।

सुरक्षा स्थिति हुई और भयावह

इस ताजा हिंसा ने लेबनान और सीरिया में सुरक्षा स्थिति को और खराब कर दिया है। प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्य जारी हैं। माना जा रहा है कि इजरायल के इन हमलों का मकसद लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों को निशाना बनाना है। क्षेत्रीय तनाव के बढ़ते हुए हालात पर दुनिया भर की नजरें टिकी हुई हैं।

Also Read: Dominica Highest National Honour to PM Narendra Modi: डोमिनिका प्रधानमंत्री मोदी को करेगा सर्वोच्च राष्ट्रीय ‘डोमिनिका अवार्ड ऑफ ऑनर’ से सम्मानित, जानें क्यों

Get real time updates directly on you device, subscribe now.