B Praak Shared His Pain: बेटे को दफना कर जब घर लौटा सिंगर बी प्राक, पत्नी के सवाल से तड़प उठा दिल…

B Praak Shared His Pain: पंजाबी सिंगर बी प्राक आज बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बना चुके हैं। एक के बाद एक सुपरहिट गानों ने उन्हें फैंस के दिलों में जगह दी है। हालांकि, उनकी इस सफलता के पीछे गहरी पीड़ा और संघर्ष भी छिपा है। हाल ही में एक पॉडकास्ट में सिंगर ने अपने जीवन के सबसे कठिन समय के बारे में बात की।

2022 सबसे दर्दनाक दौर था – बी प्राक

बी प्राक ने बताया कि साल 2022 उनके जीवन में सबसे दर्दनाक दौर रहा था, जब उनके छोटे बेटे के जन्म के तीन दिन बाद ही निधन हो गया। इससे पहले भी उन्होंने कई निजी संघर्ष झेले, लेकिन बेटे की मौत ने उन्हें पूरी तरह तोड़ दिया था। सिंगर ने बताया कि पत्नी मीरा को इस खबर को बताना और सिचुएशन को संभालना उस वक़्त उनके जीवन का सबसे मुश्किल काम था। बी प्राक ने आगे बताया, “मीरा को यह बताना मेरे लिए सबसे कठिन था। मैं उसे दिलासा देता रहा कि डॉक्टर देख रहे हैं, लेकिन सच्चाई बताने की हिम्मत नहीं थी।”

भगवान कृष्ण की भक्ति में लीन रहने लगे थे सिंगर

सिंगर ने कहा, “इतना भार इतने से बच्चे का… यह मेरे जीवन का सबसे बड़ा दर्द था। जब मैं अस्पताल से लौटा, तो मीरा ने मुझसे कहा, ‘दफना आया न तू… मुझे दिखा तो देते।’ यह सुनकर मेरा दिल चीर गया। आज भी वह मुझसे इस बात पर नाराज है।” बी प्राक ने यह भी बताया कि इस दुख से उबरने के लिए उन्होंने आध्यात्म का सहारा लिया और वृंदावन में भगवान कृष्ण की भक्ति में लीन रहने लगे। उनकी कहानी ने यह साबित किया कि सफलता के पीछे भी इंसानों की अपनी निजी जंग होती है।

Also Read: Pushpa 2: पटना में लॉन्च होगा ‘पुष्पा-2’ का ट्रेलर, गांधी मैदान में अल्लू अर्जुन के फैंस के लिए खास आयोजन

Get real time updates directly on you device, subscribe now.