Ayodhya Accident: रुदौली कोतवाली के पास बड़ा सड़क हादसा, एक डॉक्टर समेत 3 की मौत

Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी के अयोध्या में शुक्रवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में एक डॉक्टर समेत तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि एक दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना उस वक्त हुई। जब कोहरे की वजह से तीन वाहन आपस में टकरा गए।

मिली जानकारी के अनुसार रुदौली कोतवाली के पास हाईवे पर कूढा सादात के निकट बने कट के पास से ट्रेवलर मुड़ रही थी। इसी दौरान लखनऊ की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार उससे टकरा गई। हादसे में कार में सवार पांच लोगों में से दो महिलाओं समेत तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि ट्रैवलर में सवार 15 यात्री घायल हो गए।

हादसे की जानकारी होते ही कोतवाल रुदौली शत्रुघ्न और भेलसर चौकी प्रभारी मनीष चतुर्वेदी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। जिसके बाद तुरंत सभी को पास के अस्पताल में भेजा गया। जहां डॉक्टरों की टीम ने तुरंत तीन को मृत घोषित कर दिया। फिलहाल दो की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। जिन्हे जिला अस्पताल भेज दिया गया।

मृतकों में डॉ. हुसैन पुत्र अली रजा उम्र 32 वर्ष बड़ी मस्जिद देवरिया के निवासी थे। जबकि रचना पुत्री धर्मबीर और उपासना सिंह पुत्री रकजेश कन्नौज जिले के रहने वाले है। ये तीनों मेदांता हास्पिटल के स्टाफ बताए जा रहे है। पुलिस ने हादसे की जानकारी देते हुए कहा कि घटनास्थाल पर वाहनों को क्रेन की मदद जे हाइवे से हटवाकर राजमार्ग खाली करा दिया गया है।

Also Read: Gonda News: घूसखोरी के बाद सीबीआई के निशाने पर रेलवे! सीनियर सेक्शन इंजीनियर गिरफ्तार

Get real time updates directly on you device, subscribe now.