Gonda News: घूसखोरी के बाद सीबीआई के निशाने पर रेलवे! सीनियर सेक्शन इंजीनियर गिरफ्तार
रेलवे में ठेकेदारों से लम्बे समय से चल रही साठगांठ, बढ़ सकता है जांच का दायरा
Sandesh Wahak Digital Desk: पूर्वोत्तर रेलवे में घूसखोरी का मामला सामने आने के बाद रेलवे सीबीआई के निशाने पर आ गया है। दरअसल जिस शिकायत पर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने गोण्डा के सीनियर सेक्शन इंजीनियर अरुण कुमार मिश्र की गिरफ्तारी की है, उसमें बड़े भ्रष्टाचार के आरोप भी हैं। ऐसे में कार्रवाई के बाद अब पूरे मामले की जांच के आसार बढ़ गए हैं।
माना जा रहा है कि भले ही सीनियर सेक्शन इंजीनियर रंगे हाथों गिरफ्तार हुआ है, लेकिन रेलवे में ठेकेदारों से साठगांठ लंबे समय से चल रही है। ऐसे में इस कार्रवाई के बाद अब जांच का दायरा बढ़ना तय माना जा रहा है। सीबीआई के बाद रेलवे की टीम भी पड़ताल करने किसी भी दिन आ सकती है। लंबे समय से गोण्डा सब डिवीजन चर्चा में बना हुआ है।
बताते हैं कि बुधवार को गोण्डा में कार्रवाई से पहले सोमवार को सीबीआई ने लखनऊ में केस दर्ज किया था। आरोप है कि रेलवे अधिकारी ने पीड़ित ठेकेदार राहुल तिवारी से 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। रेलवे डिपो से सामग्री लोड करने के लिए प्रति टन 100 रुपये की दर से डिमांड रखी थी। पिछले दो महीने में लगभग 500 टन रेलवे सामग्री लोड की गई।
शिकायतकर्ता के काम में लगातार बाधा डाली जा रही थी। रिश्वत न देने पर चल रहे टेंडर को रद्द करने की धमकी भी दी जा रही थी। शिकायत पर सीबीआई ने जाल बिछाया और आरोपी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया। बृहस्पतिवार को लखनऊ स्थित सीबीआई (भ्रष्टाचार निवारण) की विशेष अदालत में उसे पेश किया गया।
जिले में पहले भी छापा मार चुकी है सीबीआई
गौरतलब है कि रेलवे में सीबीआई का छापा कोई नया नहीं है। विगत 14 मार्च 2022 को रेलवे के लोको शेड में सीबीआई ने जांच किया था। बताया गया कि छापा लोको शेड के मोटर ट्रैक्शन एरिया में पड़ा था। तब मोटर ट्रैक्शन की नीलामी में अनियमितता की शिकायत हुई थी। इसके बाद अब फिर सीबीआई की धमक से रेलवे में खलबली मची हुई है।
वहीं दूसरी तरफ बीते 06 जुलाई 2023 को सीबीआई ने शहर के बड़गांव डाकघर में भी छापा मारा था, जिसमें एंटी करप्शन विंग ने पोस्ट मास्टर राजाराम यादव को 12,500 रुपये लेते रंगे हाथों पकड़ लिया था। उस समय पोस्ट मास्टर के घूसखोरी की शिकायत रानी बाजार के रहने वाले वीरेंद्र गुप्ता ने सीबीआई से की थी।
Also Read: राजस्थान: कार के खाई में गिरने से एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत