Lucknow: बिहार ले जाई जा रही अवैध शराब की बड़ी खेप बरामद, ट्रक चालक गिरफ्तार

Sandesh Wahak Digital Desk: लखनऊ के बीकेटी थाना पुलिस और एसटीएफ टीम ने संयुक्त कार्रवाई में अवैध शराब की एक बड़ी खेप पकड़ी है। यह शराब बिहार ले जाई जा रही थी। पुलिस ने ट्रक चालक हरिराम को गिरफ्तार कर लिया है। जो शराब को मुर्गी दाना और दवाइयों के बीच छिपाकर ले जा रहा था।

पुलिस ने बताया कि जब ट्रक को रोका गया और चालक से शराब के परिवहन से संबंधित दस्तावेज मांगे गए, तो वह पेश नहीं कर सका। पूछताछ में चालक हरिराम ने बताया कि उसने शराब को भूरे रंग के टेप लगे गत्तों में छिपाकर मुर्गी दाना और दवाइयों के बोरों के बीच रखा था। यह शराब पंजाब के जिरकपुर में भरत गोस्वामी द्वारा ट्रक में लोड कराई गई थी। उसका उद्देश्य शराब को बिहार में ऊंचे दामों पर बेचकर मुनाफा कमाना था।

बरामदगी का विवरण

पुलिस ने ट्रक से कुल 644 बोतल विदेशी शराब जब्त की। जिसमें 300 बोतलें 750 एमएल की और 344 बोतलें 2000 एमएल की थीं। इसके अलावा एक मोबाइल फोन, 5090 रुपये नगद और दो इनवॉइस (दवाई और मुर्गी दाना के) बरामद हुए। ट्रक का नंबर HR69A8985 है।

गिरफ्तार किए गए अभियुक्त का नाम हरिराम (42) पुत्र रामकिशुन, दरिया नियर रेलवे स्टेशन, थाना फेस 1 एमडब्ल्यू, चंडीगढ़ का रहने वाला है। वह पेशे से एक ट्रक ड्राइवर है। इस मामले में हरिराम के खिलाफ थाना बीकेटी में मु.अ.सं. 343/2024 के तहत भारतीय दंड संहिता की धारा 61(2)/318(4) और आबकारी अधिनियम की धारा 60/63/72 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। आगे की जांच जारी है।

कार्रवाई करने वाली टीम

एसटीएफ टीम

  • मुख्य आरक्षी नीरज कुमार मिश्रा
  • मुख्य आरक्षी प्रभात

थाना बीकेटी पुलिस टीम

  • उपनिरीक्षक अशोक कुमार यादव
  • उपनिरीक्षक शैलेन्द्र मिश्रा
  • आरक्षी सचिन यादव
  • आरक्षी दिलीप कुमार
  • आरक्षी अम्ब्रीश कुमार
  • आरक्षी दीपक कुमार
  • आरक्षी पारस कुमार

‘आबकारी विभाग टीम’ 

  • आबकारी निरीक्षक संजीव कुमार तिवारी
  • आबकारी निरीक्षक कौशलेन्द्र रावत
  • आबकारी निरीक्षक अखिल कुमार गुप्ता
  • आबकारी निरीक्षक लक्ष्मीशंकर बाजपेयी
  • प्रधान आबकारी सिपाही ओंकार नाथ पाण्डेय
  • प्रधान आबकारी सिपाही सुधीर कुमार
  • आबकारी सिपाही विजय शंकर यादव
  • आबकारी सिपाही गोविन्द यादव

यह मामला राज्य में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ प्रशासन के सख्त रुख का संकेत है।

Also Read: फतेहपुर में सड़क हादसा: बारातियों से भरी बस और ट्रक के बीच टक्कर, 3 की मौत, नौ घायल

Get real time updates directly on you device, subscribe now.