प्रयागराज: प्रतियोगी छात्रों और पुलिस के बीच तीखी झड़प, उग्र हुए छात्र को बुलानी पड़ी फोर्स

Sandesh Wahak Digital Desk: प्रयागराज में यूपी लोक सेवा आयोग के सामने प्रदर्शन कर रहे प्रतियोगी छात्रों और पुलिसकर्मियों के बीच एक बाद फिर तीखी बहस हो गई। जिसके बाद छात्र उग्र हो गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए फोर्स को बुलाना पड़ा। मामला उस समय बिगड़ा जब आयोग के पास टीबी सप्रू रोड पर लगे बैरिकेडिंग के बीच से होकर छात्र यूपीपीएससी गेट की तरफ आ रहे थे।

पुलिस और प्रतियोगी छात्रों के बीच उस वक्त मामला गरमा गया। जब छात्रों से आईडी प्रूफ मांग लिया गया। दरअसल लोक सेवा आयोग के गेट पर तैनात पुलिसकर्मी छात्रों के बाहरी होने के शक के चलते आईडी प्रूफ मांगा था। जिसके बाद छात्र भड़क उठे और पुलिसकर्मियों से तीखी बहस करने लगे।

इससे स्थिति बिगड़ गई। छात्रों और पुलिस से काफी देर तक झड़प और नोकझोंक हुई। स्थिति मारपीट और हाथपाई तक पहुंच गई। मौके पर बड़ी संख्या में छात्र जुट गए और पुलिसकर्मियों से उलझ गए। यह देखते हुए मौके पर अतिरिक्त फोर्स बुला ली गई।

छात्रों ने दिया था न बटेंगे न हटेंगे का नारा

इससे पहले मंगलवार को प्रतियोगी छात्रों ने अपना एक नारा गढ़ लिया है। धरने पर बैठे छात्रों का नारा है, ‘न बटेंगे न हटेंगे।’ इस नारे वाले हजारों पर्चे छात्रों के बीच वितरित किए गए। इसके अलावा आयोग के अध्यक्ष संजय श्रीनेत के खिलाफ नारेबाजी और उनके पोस्टर लहराया जा रहा है।

छात्रों के प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने आयोग के आसपास की सारी दुकानें बंद कर दी हैं। छात्रों को आयोग के सामने से हटाने के लिए पुलिस कुछ देर में फिर प्रयास कर सकती है। आंदोलन को खत्म करने का आयोग और प्रशासन पर दबाव बढ़ गया है।

Also Read: Zahid Zamal Beg: भदोही के सपा विधायक का तीन मंजिला आवास होगा कुर्क, नौकरानी की…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.