Border Gavaskar Trophy: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इतने टेस्ट नहीं खेलेंगे रोहित शर्मा, इस दिग्गज गेंदबाज को मिलेगी कमान
India vs Australia Test Series: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हो रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले दो टेस्ट मैच नहीं खेल पाएंगे.
आपको बता दें कि टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है. भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में 22 नवंबर से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. टीम इंडिया के साथ कप्तान रोहित शर्मा अभी ऑस्ट्रेलिया नहीं गए हैं. लेकिन अब क्रिकेट प्रशंसकों के बीच ये सवाल है कि आखिर क्यों कप्तान रोहित टीम के साथ नहीं गए और वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कितने टेस्ट नहीं खेल पाएंगे.
दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया गया कि रोहित शर्मा सिर्फ 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाने वाला पहला टेस्ट नहीं खेल पाएंगे. हालांकि, इसके पीछे की वजह का खुलासा नहीं किया गया था. ये बताया गया था कि निजी कारणों की वजह से रोहित शर्मा टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया नहीं गए हैं, और वह पहला टेस्ट नहीं खेलेंगे.
वहीं, अब खबर आई है कि रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिर्फ पर्थ टेस्ट नहीं, बल्कि एडिलेड टेस्ट भी नहीं खेल पाएंगे. रिपोर्ट के मुताबिक, रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे.
दरअसल, रोहित एक बार फिर पिता बनने वाले हैं. बताया जा रहा है कि अगले वीक रोहित के पिता बनने की संभावना है. इसी वजह से वह अपने परिवार को वक्त देना चाहते हैं, और उन्होंने बीसीसीआई से छुट्टी ली है.
रोहित की जगह बुमराह होंगे टीम इंडिया के कप्तान
ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले टीम इंडिया के हेड कोच रोहित शर्मा ने साफ कर दिया था कि रोहित की गैर-मौजूदगी में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टीम को लीड करेंगे. वैसे, बता दें कि बुमराह टेस्ट टीम के उपकप्तान हैं. ऐसे में नियमित कप्तान के न होने पर उपकप्तान ही टीम की अगुवाई करता है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन- केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह (कप्तान) और प्रसिद्ध कृष्णा.