John Ratcliffe: ट्रंप ने पूर्व शीर्ष खुफिया अधिकारी रैटक्लिफ को चुना CIA चीफ, चीन के लिए ‘बाज’ के नाम से जाते हैं
John Ratcliffe: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने कैबिनेट में एक और महत्वपूर्ण नियुक्ति की है। ट्रंप ने अमेरिका की केंद्रीय खुफिया एजेंसी (सीआईए) के निदेशक पद के लिए पूर्व राष्ट्रीय खुफिया निदेशक (DNI) जॉन रैटक्लिफ को चुना है। रैटक्लिफ ट्रंप के भरोसेमंद सहयोगियों में माने जाते हैं और उनके पहले कार्यकाल में मई 2020 से जनवरी 2021 तक देश के शीर्ष जासूस रह चुके हैं। इस पद पर रहते हुए रैटक्लिफ ने विदेशी हस्तक्षेप, चीन की रणनीतियों और ईरान के परमाणु कार्यक्रम जैसे मुद्दों पर गहरी नजर रखी थी।
कौन हैं रैटक्लिफ ?
रैटक्लिफ को अमेरिका के खिलाफ चीन की आर्थिक और सैन्य नीतियों का कठोर आलोचक माना जाता है। उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान चीन के विस्तारवादी कदमों और अमेरिका पर उसके प्रभुत्व के प्रयासों को लेकर कड़ा रुख अपनाया था, जिस कारण उन्हें चीन के लिए ‘बाज’ (शक्तिशाली हमलावर पक्षी) कहा जाता है। ट्रंप ने उनकी नियुक्ति के दौरान कहा कि रैटक्लिफ राष्ट्रीय सुरक्षा के उच्चतम स्तर पर काम करने वाले और अमेरिकी संविधान के अधिकारों की सुरक्षा में निडर सेनानी होंगे।
रैटक्लिफ सेंटर फॉर अमेरिकन सिक्योरिटी के बने थे सह-अध्यक्ष
रैटक्लिफ हाल ही में सेंटर फॉर अमेरिकन सिक्योरिटी के सह-अध्यक्ष भी बने हैं और ट्रंप के राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दों पर सलाहकार भी रहे हैं। उन्होंने राष्ट्रपति बाइडेन की मध्य-पूर्व नीतियों और गाजा में इज़रायल को हथियारों की खेप रोकने के फैसले की कड़ी आलोचना की थी। रैटक्लिफ ने अपनी पूर्व भूमिका में अमेरिकी खुफिया सेवाओं को उद्देश्यपूर्ण और समय पर जानकारी प्रदान करने का वादा किया था, लेकिन डेमोक्रेटिक पार्टी के सीनेटरों ने उनके नामांकन पर अनुभव की कमी और पक्षपात का आरोप लगाते हुए विरोध जताया था।
रैटक्लिफ की नियुक्ति का एजेंडा
रैटक्लिफ की यह नियुक्ति ट्रंप के 2024 के राष्ट्रपति अभियान की नीतियों और सुरक्षा एजेंडा को और भी मजबूत करेगी। चीन के खिलाफ उनका आक्रामक रवैया अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा और खुफिया नीतियों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।