पाकिस्तान अपने गरीब और अनपढ़ लड़कों को बना रहा आतंकी, भारत में घुसपैठ के लिए कर रहा साजिश

Sandesh Wahak Digital Desk: भारत के खिलाफ साजिशों को अंजाम देने के लिए पाकिस्तान कोई मौका नहीं छोड़ रहा है। सीमा पार से घुसपैठ कराने के लिए आतंकवादी गतिविधियों को तेज़ कर दिया गया है। इस बार पाकिस्तान अपने ही गरीब और अनपढ़ युवाओं का इस्तेमाल कर रहा है। पाकिस्तानी सेना की स्पेशल सर्विस ग्रुप (एसएसजी) और आईएसआई के सहयोग से अनपढ़ युवकों को आतंकी बना कर भारत भेजने का प्रयास किया जा रहा है।

सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान में पेड मोबाइल ऐप और सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर इन युवकों को आतंक की राह पर धकेला जा रहा है। लेकिन जम्मू-कश्मीर के स्थानीय युवक अब पाकिस्तान के बहकावे में नहीं आ रहे हैं, जिससे पाकिस्तान को अपने ही बेरोजगार और अनपढ़ लड़कों को कम पैसों में ट्रेनिंग देकर भारत में भेजना पड़ रहा है।

सैलरी पर आतंकी बनाने की साजिश

जानकारी के मुताबिक, इन युवकों को 10-15 हजार रुपये की मासिक सैलरी का लालच दिया जा रहा है। साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि यदि वे भारत में मारे जाते हैं तो उनके परिवार का ख्याल पाकिस्तानी सेना और आईएसआई रखेगी। हालांकि, यह महज धोखा है और उनका मकसद युवाओं को गुमराह करना है।

भारतीय सेना के सूत्रों के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में फिलहाल 119 आतंकवादी सक्रिय हैं, जिनमें से 95 पाकिस्तानी मूल के हैं। वहीं, 24 स्थानीय युवाओं को पाकिस्तान ने आतंक के रास्ते पर डाल दिया है। कश्मीर में 79 आतंकवादियों में से 18 स्थानीय हैं, जिन्हें विशेष रूप से गुमराह कर आतंकी बनाया गया है।

हथियार और पैसे का सहारा

पाकिस्तान द्वारा इन आतंकियों को अत्याधुनिक हथियार जैसे एके-47, चीनी पिस्तौल और ग्रेनेड दिए जा रहे हैं। हाल के दिनों में जम्मू क्षेत्र में कई आतंकी घटनाएं सामने आई हैं। भारतीय सेना ने इस वर्ष 16 आतंकियों को सीमा पर मुठभेड़ के दौरान मार गिराया है, जबकि 45 आतंकियों को आंतरिक इलाकों में ढेर किया गया है। 2023 में मारे गए आतंकियों की संख्या 12-13 के बीच थी, जो अब बढ़ गई है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.