Bareilly News: जमीन में दबी माया निकालने के लिए ठगे पांच लाख, दो आरोपी गिरफ्तार
Sandesh Wahak Digital Desk: बरेली के भमोरा थाना क्षेत्र निवासी ग्रामीण से ठगों ने उनके घर में सोना गड़ा होने की बात कहकर पांच लाख रुपए ठग लिए। किसी से कहने पर जान से हाथ धोने की बात कहकर उन्हें चुप करा दिया। काफी समय बीत जाने पर भी घर में सोना नहीं मिलने पर ग्रामीण ने उनके बताए पते पर जानकारी की तो उसे उसके साथ ठगी होने का एहसास हुआ। जिसकी शिकायत लेकर थाने पहुंचे पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली।
घर से निकलेगी करोड़ों की माया
थाना क्षेत्र के बल्लिया गांव निवासी रिटायर्ड कृषि कर्मचारी शाह मोहम्मद पुत्र अल्लाबख्श ने पुलिस को दी तहरीर में बताया नौरंगपुर गांव में नमाज अदा कराने वाले सादिक अली पुत्र जबर अली निवासी उदयपुर जाफरा थाना देवरनिया उसके पास आए और बोले तुम्हारे घर में अकूत माया सोना चांदी गढ़ी है जिसको चुपचाप खोद कर निकालना होगा। लेकिन उसके लिए उसे पांच लाख रुपयों की व्यवस्था करनी होगी। जो करोड़ों रुपए की माया निकलेगी, उसमें से उसे कुछ हिस्सा गरीबों में दान करना होगा।
जिसपर वह उसके बहकावे में आ गया और अपने खाते से 80 हजार रुपए और अपनी बेटियों का जेवर गिरवी रख नसीम निवासी चांदपुर बरेली से पचास हजार रुपए व अन्य लोगों से उधार ले लिए। जिसके बाद सादिक अपने दो अन्य साथी नजाकत अली पुत्र बहादुर अली निवासी उदयपुर जाफरा व शेर खान पुत्र बली शेर निवासी आसपुर गौंटिया थाना भोजीपुरा के साथ उसके घर आया।
उन्होंने कहा कि पैसों की व्यवस्था हो गई। इस पर मैने हां कह दिया। जिसके बाद आरोपियों ने पैसे को एक मटके में रखवा कर घर में गड़ा सोना खोदना शुरू कर दिया। करीब तीन फिट गड्ढा होने के बाद आरोपियों ने कहा कि यहां पर इत्र चढ़ाना होगा और अपने पास से एक शीशी निकालकर हवा में छिड़क दी। जिससे वह व उसकी पत्नी मौके पर ही बेहोश हो गए और उपरोक्त तीनों सारा पैसा लेकर भाग गए।
‘जकात में लगेगा तुम्हारा पैसा’
काफी समय बाद जब उन्हें होश आया तो सब मौके से पैसे सहित गायब थे। उसने जब सादिक को फोन किया तो उसने कहा जो तुम्हारा रुपया है वह जकात में लगेगा और जब जकात पूरी हो जाएगी। तो उसी गढ्डे से तुम्हे सोना चांदी मिल जाएगा। काफी समय बीत जाने के बाद उसने जब मौलवी को फोन किया तो उसने कहा कि जकात पूरी होने से पहले अगर तुमने किसी को बता दिया तो जान से हाथ धोना पड़ेगा।
उसके बाद उसने लोगों से सादिक के बारे मे जानकारी जुटाई तो पता चला बह बहुत बड़ा बहरूपिया है। कई लोगों के साथ इसी तरह ठगी कर चुका है। तब उसे भी उसके साथ ठगी होने का एहसास हुआ। इसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
पूरे मामले में पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई करते हुए दो आरोपी शादी काली और शेर खान को हिरासत में लेकर पूछताछ करने के बाद कोर्ट में पेश किया। जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया।
Also Read: Bareilly: अल्पसंख्यक कल्याण विभाग में विजिलेंस टीम का छापा, किस्तों में घूस लेते बाबू गिरफ्तार