Discussion Between Trump And Putin: डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन के बीच हुई फोन पर चर्चा, यूक्रेन युद्ध को खत्म करने पर दिया जोर

Discussion Between Trump And Putin: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर चर्चा की। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों नेताओं ने यूक्रेन में जारी युद्ध को खत्म करने और अन्य वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की। ट्रंप, जिन्होंने हाल ही में राष्ट्रपति चुनाव में ऐतिहासिक जीत हासिल की है, ने कहा कि वे यूक्रेन युद्ध के समाधान के लिए विशेष रुचि रखते हैं।

यूरोप महाद्वीप में शांति और स्थिरता बना प्रमुख विषय

‘वाशिंगटन पोस्ट’ की रिपोर्ट में बताया गया है कि ट्रंप और पुतिन के बीच हुई बातचीत में यूरोप महाद्वीप में शांति और स्थिरता को प्रमुख विषय बनाया गया। ट्रंप ने पुतिन से अपील की कि वे यूक्रेन में जारी युद्ध को और बढ़ने से रोकें। उन्होंने इस मुद्दे पर जल्द से जल्द बातचीत में शामिल होने की बात भी कही। एक पूर्व अमेरिकी अधिकारी के अनुसार, ट्रंप ने पुतिन को स्पष्ट किया कि वे रूस के आक्रमण के चलते किसी भी नए संकट के साथ व्हाइट हाउस में प्रवेश नहीं करना चाहते।

ट्रंप और पुतिन के बीच यह बातचीत फ्लोरिडा स्थित ट्रंप के निजी रिजॉर्ट से हुई। बातचीत के दौरान ट्रंप ने पुतिन को अमेरिका की यूरोप में सैन्य उपस्थिति की भी याद दिलाई और युद्ध को रोकने के लिए कदम उठाने पर जोर दिया। इस संवाद के बारे में यूक्रेन को भी सूचित किया गया है।

अमेरिका वैश्विक मंच पर मजबूत उपस्थिति करेगा दर्ज- चेउंग

इस बीच, ट्रंप के संचार निदेशक स्टीवन चेउंग ने कहा कि वे ट्रंप और अन्य विश्व नेताओं के बीच हुई निजी बातचीत पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे। चेउंग ने कहा कि ट्रंप की निर्णायक जीत ने यह संकेत दिया है कि अमेरिका अब वैश्विक मंच पर अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करेगा। उन्होंने कहा कि वैश्विक शांति और स्थिरता के लिए विश्व के नेता ट्रंप के साथ संबंध स्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं। बता दें कि 20 जनवरी 2025 को ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे।

Also Read: Tuskegee University Shooting: टस्केगी यूनिवर्सिटी में हुई गोलीबारी, 18 वर्षीय युवक की मौत, 16 घायल

Get real time updates directly on you device, subscribe now.