Lucknow News : अभ्यर्थियों की मांग का अखिलेश ने किया समर्थन, बोले-भर्ती नहीं, छलावा करती है भाजपा

Lucknow News : यूपी में पीसीएस और आरओ/एआरओ परीक्षा को लेकर अभ्यर्थी सरकार के खिलाफ लामबंद हैं। उनका कहना है कि इन परीक्षाओं को एक ही दिन में संपन्न कराया जाए, जबकि आयोग की तरफ से दोनों परीक्षाओं को दो दिन में कराने की तिथि जारी कर दी गई है। पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा 7 व 8 दिसम्बर 2024 को जबकि आरओ/एआरओ की परीक्षा 22 व 23 दिसंबर को आयोजित की जाएगी।

भर्ती परीक्षाओं के अभ्यर्थियों की मांग का सांसद व समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा भर्ती नहीं छलावा करती है और जब एक छल पकड़ा जाता है, तो भाजपाई दूसरा धोखा ले आते हैं। अब यूपी PCS और RO-ARO की परीक्षा में दो शिफ़्ट की भाजपाई साज़िश को कैंडिडेट्स भाँप गये हैं, इसीलिए उसके ख़िलाफ़ आंदोलनरत हैं। हम उनकी आवाज़ में अपनी आवाज़ मिलाते हैं और उनकी जायज़ माँग के साथ कंधे-से-कंधा मिलाकर खड़े हैं।

अखिलेश ने कहा कि भाजपा की चाल है कि युवाओं को सरकारी नौकरी न मिले और वो बेरोज़गार ही रहें और एक दिन सस्ते में मज़दूरों की तरह काम करने पर मजबूर हो जाएं, जिससे कि भाजपाई मुनाफ़ाख़ोरों की तिजोरी भरती रहे और वो भाजपा को चंदा देतें रहें, जिसका दुरुपयोग वो चुनाव जीतने के लिए करते रहें। उन्होंने कहा कि अब पढ़ा-लिखा लेकिन बेरोज़गार युवा भाजपा का ये चुनावी-दुष्चक्र समझ गया है और भाजपा की मंशा भी, इसीलिए वो अब चुनाव में भाजपा को हराने के लिए मुट्ठी बाँध कर संकल्प ले रहा है।

सपा अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा का भविष्य और युवाओं का भविष्य, दो विरोधाभासी बातें हैं। जो भाजपा नौकरी और रोज़गार की परिभाषा में फँसाकर युवाओं और उनकी नौकरी के सपने देखनेवाले उनके माता-पिता को उलझाए रखती है, उससे कोई भी उम्मीद करना बेकार है। भाजपा के पतन में ही युवाओं का उत्थान है। भाजपा की हार ही, युवाओं की जीत है।

ये भी पढ़ें – Ayodhya News : तय समय पर नहीं पूरा हो सकेगा राममंदिर का निर्माण कार्य, निर्धारित की गई नई समय सीमा

Get real time updates directly on you device, subscribe now.