लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा, ट्रॉला में घुसी तेज रफ्तार कार, 3 की मौत
Sandesh Wahak Digital Desk: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर एक तेज रफ्तार कार पीछे से एक ट्राला में जा घुसी। इस दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि कार ट्राला में फंसकर लगभग सौ मीटर घसीटते हुए गई।
राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। कड़ी मशक्कत के बाद कार को बाहर निकाला जा सकता। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया। एक युवक की और मौत हो गई। जबकि दो युवकों की हालत गंभीर बताई जा रही है। तीनों शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सरिया लदे ट्रक में घुसी कार
पुलिस अधिकारी के मुताबिक आगरा से लखनऊ की ओर जा रही तेज रफ्तार कार रेवरी टोल प्लाजा के पास लखनऊ की ओर जा रहे सरिया लदे ट्राला में पीछे से जा घुसी। हादसे में फर्रुखाबाद के जयपुर थाना जहानगंज निवासी शशांक राठौर 24 वर्ष, फर्रुखाबाद सिविल लाइन नई बस्ती फतेहगढ़ निवासी शिवम यादव 24 वर्ष, फर्रुखाबाद जीएनबी रोड फतेहगढ़ निवासी अनुज राठौर 24 वर्ष तीन लोगों की मौत हो गई।
जबकि फर्रुखाबाद सेंट्रल जेल फतेहगढ़ निवासी अमन उर्फ आदित्य 22 वर्ष फर्रुखाबाद आवास विकास कॉलोनी 6बी/315 निवासी शांतनु दोनों को इलाज के लिए सहारा हॉस्पिटल में गंभीर अवस्था में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। अधिकारी ने बताया हादसा इतना भीषण था कि चलते ट्रक ट्राला में पीछे से कर जा खुशी और लगभग सौ मीटर घसीटते हुए काकोरी रेवरी टोल प्लाजा की ओर जा पहुंची। मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Also Read: भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई की तैयारी में योगी सरकार, सभी जिलों से मांगी गई भ्रष्ट अफसरों की सूची