Lucknow News : कबड्डी महाकुंभ में कई राज्यों के खिलाड़ी हुए शामिल, विजेताओं को मिले पुरस्कार

Lucknow News : राजधानी में बीते बीस वर्षों से चला आ रहा कबड्डी महाकुंभ मीसा व मेला बाबा जगनुदास इस वर्ष भी पूरी भव्यता से आयोजित किया गया। दो दिवसीय प्रतियोगिताओं में हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश की बीस के करीब टीमों के खिलाडियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिताओं के विजेताओं को जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में पुरस्कार दिए गए।

प्रतियोगिता के पहले दिन दिल्ली ग्रीन आर्मी रोहतक हरियाणा, पंजाब, मेरठ, हापुड़, अयोध्या, राजस्थान, गोरखपुर समेत स्थानीय टीमों ने प्रतिभाग किया। वहीं सेमी फाइनल में 6 टीमों ने खेल में भाग लिया। जिसमें प्रथम पुरस्कार नकद एक लाख एक हजार एक रुपए, ट्रॉफी व प्रशस्ति पत्र दिल्ली ग्रीन आर्मी टीम को मिला। द्वितीय पुरस्कार इक्यावन हजार रुपए ट्रॉफी व प्रशस्ति पत्र रोहतक हरियाणा को दिया गया। तृतीय पुरस्कार इक्कीस हजार रुपए ट्रॉफी व प्रशस्ती पत्र राजीव गांधी हरियाणा स्टेडियम को दिया गया।

वहीं पर बेस्ट रेडर अरविंद यादव ग्रीन आर्मी दिल्ली को 5100 सौ रुपए का नगद पुरस्कार, बेस्ट कैंचियर अक्षय राठी ग्रीन आर्मी दिल्ली को 5100 सौ रुपए का नकद पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम में दोनों दिन विशेष अतिथियों ने कार्यक्रम में शिरकत की।

उद्घाटन सत्र में मोहन लाल गंज विधायक अमरेश कुमार रावत, भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री रामनिवास यादव, पूर्व जिला अध्यक्ष श्रीकृष्ण लोधी, कुंवर भूपेंद्र सिंह बारह स्टेट जालौन, नीरज प्रताप सिंह आंबेडकर नगर उपस्थित रहे। वहीं दूसरे दिन फाइनल मैच में पूर्व केंद्रीय मंत्री भारत सरकार कौशल किशोर, पूर्व सांसद अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश बैजनाथ रावत, उत्तर प्रदेश विधान परिषद सदस्य इंजीनियर अवनीश सिंह पटेल, विधायक अमरेश कुमार रावत, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विजय बहादुर यादव, क्षेत्रीय अध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा अवध क्षेत्र भगवती प्रसाद रावत, पूर्व ब्लॉक प्रमुख नरेन्द्र रावत आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय पंचायती राज संगठन के जिला प्रभारी प्रधान संघ अध्यक्ष गोसाईगंज व ग्राम प्रधान मीसा जीतेन्द्र कुमार जीतू की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।

आए हुए सभी आगंतुकों का स्वागत, धन्यवाद क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा भारतीय जनता पार्टी अवध क्षेत्र वीरेन्द्र कुमार रावत के द्वारा किया गया। इस पूरे कार्यक्रम में लाल सिंह चौहान, नरेन्द्र तिवारी, सुनील रावत, विजय बाथम, सतेन्द्र बाथम, अनिल रावत, सुहैल खान, अशोक रावत, विनय शर्मा, विद्यासागर, सुरेन्द्र कुमार, रामू मौर्य, भगीरथ आदि का विशेष योगदान रहा।

ये भी पढ़ें – लखनऊ के लोगों की जुबान पर चढ़ा Sri Lankan Cuisine का स्वाद, सेहत और लो-कैलोरी के लिए है वर्ल्ड फेमस

Get real time updates directly on you device, subscribe now.