Lucknow News : अखिलेश यादव ने याद दिलाई नोटबंदी की तारीख, कहा-काले रंग से छापा जाएगा अध्याय
Lucknow News : सांसद व समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार फिर नोटबंदी की तारीख को याद कर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है।
उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था के इतिहास में नोटबंदी के नाम पर एक पूरे-का-पूरा अध्याय सिर्फ़ काले रंग से ही छापा जाएगा। आज नोटबंदी की 8वीं सालगिरह के ठीक एक दिन पहले ही, कल रुपया डॉलर के मुकाबले सबसे कमजोर स्थिति में आ गया। जनता पूछ रही है क्या ये नोटबंदी की नाकामयाबी की वजह से हुआ या भाजपा की नकारात्मक नीतियों की वजह से।
अब क्या भाजपाई फिर ये कहेंगे कि देश के इतिहास में रुपया डॉलर के मुकाबले सबसे निचले स्तर पर पहुंचकर ‘रिकार्डतोड़’ नहीं गिरा है बल्कि डॉलर ऊपर उठा है। भाजपा ने अर्थव्यवस्था को अनर्थव्यवस्था बना दिया है। अखिलेश ने लिखा-रुपया कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा!
ये भी पढ़ें – Maharashtra Election : पीएम मोदी ने कहा-हर महिला को अघाड़ी वालों से रहना होगा सतर्क, केवल लूटना है इनका काम