Justin Trudeau Worried Trump’s Victory: ट्रंप की संभावित जीत से चिंतित जस्टिन ट्रूडो, अमेरिका-कनाडा संबंधों के लिए बनाई स्पेशल कैबिनेट कमेटी
Justin Trudeau Worried Trump’s Victory: डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में संभावित जीत को लेकर कनाडा में चिंता का माहौल बनता दिख रहा है। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने इस मुद्दे पर गंभीरता दिखाते हुए गुरुवार को अमेरिका-कनाडा संबंधों पर एक विशेष कैबिनेट समिति के पुनर्गठन की घोषणा की है। यह समिति कनाडा और अमेरिका के बीच कूटनीतिक, आर्थिक और सुरक्षा संबंधी मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करेगी।
विशेष कैबिनेट समिति की अध्यक्षता करेंगी क्रिस्टिया फ्रीलैंड
इस विशेष कैबिनेट समिति की अध्यक्षता कनाडा की उप प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड करेंगी। समिति में विदेशी मामलों, सार्वजनिक सुरक्षा और उद्योग के मंत्री भी शामिल होंगे। पीएम कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि डोनाल्ड ट्रंप के संभावित दूसरे कार्यकाल में अमेरिका-कनाडा संबंधों पर चर्चा और समस्याओं के समाधान के लिए यह समिति सक्रिय भूमिका निभाएगी।
कनाडा का 75 % निर्यात अमेरिका को होता है..
विशेषज्ञों का मानना है कि कनाडा का 75 प्रतिशत निर्यात अमेरिका को होता है और ट्रंप के पिछले कार्यकाल में उत्तर अमेरिकी मुक्त व्यापार समझौते (NAFTA) पर पुनः वार्ता ने कनाडा के आर्थिक हितों को चुनौती दी थी। इसके अलावा ट्रंप प्रशासन द्वारा ऑटो सेक्टर पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने पर विचार करने की रिपोर्ट्स ने भी कनाडा को चिंतित किया था। इन मुद्दों को लेकर ट्रूडो सरकार अब किसी भी प्रकार की अप्रत्याशित स्थिति से निपटने की तैयारी कर रही है।
इस संदर्भ में उप प्रधानमंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड ने कहा, “मैं समझती हूं कि बहुत से कनाडाई इस स्थिति को लेकर चिंतित हैं। लेकिन मैं यह विश्वास दिलाती हूं कि हमारे अमेरिका के साथ मजबूत संबंध हैं और हम स्थिति का सामना करने के लिए तैयार हैं।”
ट्रंप ने पहले भी उठाया है ट्रूडो की नीतियों पर सवाल
गौरतलब है कि ट्रंप पहले भी जस्टिन ट्रूडो की नीतियों पर सवाल उठा चुके हैं, खासकर कनाडा के सैन्य बजट को लेकर। वर्तमान में लगभग 400,000 कनाडाई लोग प्रतिदिन अमेरिका-कनाडा सीमा को पार करते हैं और 800,000 से अधिक कनाडाई अमेरिका में रहते हैं। ऐसे में ट्रंप का दूसरा कार्यकाल कनाडा के लिए कई कूटनीतिक चुनौतियां खड़ी कर सकता है।
Also Read: US Elections 2024: प्रतिनिधि सभा में 6 भारतीय मूल के अमेरिकियों ने दर्ज की बड़ी जीत, रचा इतिहास