UP News : बरकरार रहेगा AMU का अल्पसंख्यक दर्जा, सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया फैसला

UP News : उच्चतम न्यायलय ने अपने एक बड़े फैसले में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) का अल्पसंख्यक संस्थान का दर्जा बरक़रार रखा है। मिली जानकारी के अनुसार तीन जजों की बेंच इसको लेकर आगे दर्जे को तय करने का काम करेगी। शुक्रवार को एएमयू को लेकर चीफ जस्टिस ऑफ़ इंडिया डी वाई चंद्रचूड़ ने फैसला सुनाया। सीजेआई चंद्रचूड़ ने अपने कार्यकाल के आखिरी दिन यह फैसला सुनाया है।

बता दें कि इससे पहले सीजेआई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली संविधान पीठ ने इस मामले में फैसला सुरक्षित रख लिया था। इस पीठ में सीजेआई के अलावा न्यायमूर्ति संजीव खन्ना, सूर्यकांत, जे.बी. पारदीवाला, दीपांकर दत्ता, मनोज मिश्रा और एससी शर्मा शामिल हैं।

प्रधान न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली सात न्यायाधीशों की संविधान पीठ एएमयू के अल्पसंख्यक दर्जे के मामले पर फैसला सुनाने के लिए बैठी। प्रधान न्यायाधीश चंद्रचूड़ ने कहा कि चार अलग-अलग फैसले हैं। असहमति वाले तीन फैसले हैं। सीजेआई ने अपने और न्यायमूर्ति संजीव खन्ना, न्यायमूर्ति जे.बी. पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा के लिए बहुमत का फैसला लिखा।

ये भी -पढ़ें – Lucknow News : व्रती महिलाओं ने उगते सूर्य को दिया अर्घ्य, पूजन कर छठी मईया से मांगी खुशियां

Get real time updates directly on you device, subscribe now.