UP By-Election : करहल में डिंपल यादव ने की चुनावी जनसभा, बोलीं-नफरत की राजनीति करती है भाजपा

UP By-Election : समाजवादी पार्टी की मैनपुरी सांसद डिंपल यादव लगातार उपचुनाव को लेकर जनता के बीच जा रही हैं। बृहस्पतिवार को भी उन्होंने करहल विधानसभा में प्रत्याशी तेजप्रताप यादव के पक्ष में जनता से समर्थन मांगा। एक जनसभा के दौरान उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी नफरत और भेदभाव की राजनीति करती है।

उन्होंने कहा कि भाजपा समाज को बांटने और भड़काने का काम करती है। केंद्र की 10 साल और प्रदेश की 8 साल की भाजपा सरकार ने हर वर्ग को धोखा दिया है। किसानों की आय दोगुनी नहीं हुई। किसानों को डीएपी और अन्य खाद नहीं मिल रही है। नौजवानों को नौकरी रोजगार नहीं मिल रहा है।


समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी तेज प्रताप यादव के समर्थन में आयोजित सभा के बाद मीडिया से बात करते हुए डिंपल यादव ने कहा कि भाजपा सरकार ने पीडीए का हक छीना है। पीडीए भाजपा के धोखे को समझ चुका है। करहल में समाजवादी पार्टी की ऐतिहासिक जीत होगी।

सांसद ने कहा कि भाजपा सरकार में अन्याय अत्याचार, महंगाई, भ्रष्टाचार चरम पर है। भाजपा की नफरत की राजनीति के खिलाफ हर वर्ग एकजुट होकर उसे हराने का काम करेगा। बदायूं लोकसभा क्षेत्र के सांसद आदित्य यादव ने चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए तेज प्रताप यादव को भारी मतों से जिताने की जनता से अपील की।

ये भी पढ़ें – Lucknow News : सीएम योगी ने दी शुभकामनाएं, कहा-छठी मईया की किरपा सब पर बनल रहे

Get real time updates directly on you device, subscribe now.