Lucknow News: वीवीआई इलाके में टॉवर पर चढ़ा संविदा कर्मी, इस वजह से था नाराज

Sandesh Wahak Digital Desk: राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास के पास एक मोबाइल टॉवर पर एक शख्स चढ़कर हंगामा करने लगा। बताया जा रहा है कि युवक का नाम राजू सैनी है और वह संविदा कर्मी भी है।

बता दें कि विक्रमादित्य मार्ग पर सपा दफ्तर के पास चौराहे पर लगे मोबाइल टावर पर एक युवक हाथ में पेट्रोल की बोतल लेकर चढ़ गया। वह पुलिस अधिकारियों को टावर से कूदने की धमकी देने लगा। गौतमपल्ली थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

मिली जानकारी के अनुसार टावर पर चढ़े युवक के साथ उसकी पत्नी आज सीएम योगी से मिलने पहुंची थी। लेकिन उन्हें मिलने नहीं दिया गया। इसके बाद युवक ने ये कदम उठाया। युवक की पत्नी का आरोप है कि उसके पति अलीगढ़ में संविदा पर बस चलाकर परिवार का भरणपोषण करते हैं। युवक की पत्नी ने कहा कि विभागीय अधिकारी उसके पति के साथ गालीगलौज और मारपीट करते हैं।

सीएम योगी से मुलाकात न होने से नाराज था युवक

मामले की शिकायत के लिए युवक अपनी पत्नी के साथ कई बार लखनऊ भी आ चुका है। इसके बावजूद उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई। बताया जा रहा है कि युवक ने अपनी मांगे ना पूरी होने के चलते पहले टावर पर चढ़कर सुसाइड करने की बात कही थी। जब सुनवाई नहीं हुई तो युवक गुरुवार को सीएम से मिलने पहुंचा लेकिन मुलाकात न होने पर वह पुनः हाथ में पेट्रोल की बोतल लेकर टावर पर चढ़ गया है।

तो वहीं करीब दो घंटे तक चले इस हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद पुलिस ने किसी तरह से समझा कर युवक को हाइड्रोलिक क्रेन से नीचे उतारा। इस दौरान युवक ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अलीगढ़ में परिवहन विभाग में बड़े स्तर पर घोटाला चल रहा है। विरोध करने पर अधिकारी मारपीट और गालीगलौज करते हैं। युवक ने कहा कि अधिकारी उससे मारपीट करते हैं।

Also Read: UP News : शार्ट सर्किट से छप्पर में लगी आग, दो मासूमों की जलकर मौत

Get real time updates directly on you device, subscribe now.