Imane Khelif Gender Controversy: मीडिया रिपोर्ट्स के खिलाफ एक्शन के मूड में ओलंपिक की गोल्ड मेडलिस्ट, आखिर क्या है मामला?
IOC On Imane Khelif Gender Controversy: इसबार पेरिस ओलंपिक कई विवादों को लेकर चर्चा में रहा था. वो चाहे विनेश फोगाट का मामला रहा हो. या अल्जीरियाई बॉक्सर इमाने ख़लीफ़ का. दोनों ही मामले ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं.
हालांकि, अब एकबार फिर से अल्जीरियाई बॉक्सर इमाने ख़लीफ़ को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, पेरिस ओलंपिक में अल्जीरिया की बॉक्सर इमाने ख़लीफ़ ने गोल्ड मेडल जीता था. लेकिन इसके बाद इमाने ख़लीफ़ के जेंडर संबंधी विवाद ने खूब सुर्खियां बटोरी थी.
वहीं, अब तक इमाने ख़लीफ़ जेंडर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले दिनों मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया लीक मेडिकल में पता चला कि इमाने ख़लीफ़ ‘पुरूष’ हैं.
इस रिपोर्ट के बाद पेरिस ओलंपिक की गोल्ड मेडलिस्ट इमाने ख़लीफ़ एक्शन के मूड में हैं. इमाने ख़लीफ़ उन मीडिया रिपोट्स के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगी जिन्होंने इस तरह की खबरें प्रसारित की.
वहीं, इस बाबत इंटरनेशनल ओलंपिक कमिटी ने अपना बयान जारी किया है. इंटरनेशनल ओलंपिक कमिटी ने बयान में कहा कि हम समझते हैं इमाने खलीफ ने ओलंपिक गेम्स पेरिस 2024 के दौरान उनकी स्थिति पर टिप्पणी करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की है. और नई रिपोट्स के जवाब में वह मुकदमा भी तैयार कर रही है.
जब तक कानूनी कार्रवाई चल रही है, या असत्यापित दस्तावेजों के बारे में मीडिया रिपोर्टों पर जिनकी उत्पत्ति की पुष्टि नहीं की जा सकती है, इंटरनेशनल ओलंपिक कमिटी कोई टिप्पणी नहीं करेगा.
इंटरनेशनल ओलंपिक कमिटी ने कहा कि इमाने ख़लीफ़ ने कई वर्षों तक अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में महिला वर्ग में प्रतिस्पर्धा की है, जिसमें 2021 में टोक्यो ओलंपिक और अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (आईबीए) विश्व चैंपियनशिप और आईबीए-स्वीकृत टूर्नामेंट शामिल हैं.
इंटरनेशनल ओलंपिक कमिटी ने आगे कहा कि जिस हालात से इमाने ख़लीफ़ को वर्तमान में गुजरना पड़ रहा है, वह ठीक नहीं है.
आपको बता दें कि पेरिस ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने के बाद जब इमाने ख़लीफ़ अपने वतन अल्जीरिया लौटी तो नायक की तरह स्वागत किया गया. वहीं, इमाने ख़लीफ़ ऑनलाइन उत्पीड़न के लिए फ्रांस में शिकायत दर्ज करा चुकी हैं.