Donald Trump: डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी को बताया सच्चा दोस्त, भारत की तारीफ में कही ये बड़ी बातें
Donald Trump: अमेरिका में 2024 के राष्ट्रपति चुनाव में शानदार जीत दर्ज करने वाले डोनाल्ड ट्रंप ने जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बातचीत की। पीएम मोदी ने ट्रंप को उनकी जीत पर बधाई दी। इस बातचीत के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की और भारत के साथ अपने मजबूत संबंधों को लेकर कई अहम बातें कहीं।
पीएम मोदी ने X पर दी ये बड़ी जानकारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर इस बातचीत की जानकारी देते हुए पोस्ट किया, “मेरे मित्र राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बहुत अच्छी बातचीत हुई। उन्हें उनकी शानदार जीत पर बधाई दी। भारत-अमेरिका संबंधों को प्रौद्योगिकी, रक्षा, ऊर्जा, अंतरिक्ष और कई अन्य क्षेत्रों में और मजबूत करने के लिए एक बार फिर साथ मिलकर काम करने को उत्सुक हूं।” इस ट्वीट ने दोनों देशों के आपसी संबंधों की मजबूती को एक बार फिर दर्शाया है।
ट्रंप ने भारत को “शानदार देश” कहा
जानकारी के अनुसार, डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी से बातचीत में कहा, “पूरी दुनिया पीएम मोदी को प्यार करती है।” उन्होंने भारत को भी एक “शानदार देश” कहा और प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते हुए उन्हें “एक शानदार व्यक्ति” बताया। ट्रंप के इस बयान ने यह स्पष्ट किया कि वे भारत और प्रधानमंत्री मोदी के प्रति विशेष सम्मान और अपनापन महसूस करते हैं।
ट्रंप ने मोदी को बताया अपना “सच्चा दोस्त”
सूत्रों के मुताबिक, ट्रंप ने मोदी को अपना “सच्चा दोस्त” बताते हुए यह भी कहा कि पीएम मोदी उन पहले नेताओं में से हैं जिनसे उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव में जीत के बाद संपर्क किया। भारत-अमेरिका के संबंधों पर जोर देते हुए, ट्रंप ने कहा कि वे दोनों देशों के बीच प्रौद्योगिकी, रक्षा और आर्थिक सहयोग को और मजबूती देने के लिए मिलकर काम करने के इच्छुक हैं।
Also Read: ट्रंप की ऐतिहासिक जीत से भारत को मिलेगी कूटनीतिक मजबूती, चीन-पाक की बढ़ेगी मुश्किलें