‘कांग्रेस की लूट एक्सप्रेस’, नरेंद्र सिंह तोमर बोले- झांसे में न आएं, भाजपा को दें वोट
Sandesh Wahak Digital Desk: मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि विजयपुर उपचुनाव में भाजपा के उम्मीदवार रामनिवास रावत विकास की गाड़ी पर सवार हैं और लोगों को कांग्रेस की ‘लूट एक्सप्रेस’ के झांसे में नहीं आना चाहिए।
तोमर ने मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में विजयपुर सीट पर 13 नवंबर को होने वाले उपचुनाव से पहले मंगलवार को यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि लोगों को रावत को चुनना चाहिए ताकि वह क्षेत्र के विकास के लिए लगातार काम कर सकें।
विजयपुर सीट तब खाली हुई थी जब रावत ने इस साल के लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस विधायक के रूप में इस्तीफा दे दिया था और सत्तारूढ़ भाजपा में शामिल हो गए। इस साल हुए लोकसभा चुनाव में राज्य में भगवा पार्टी ने शानदार जीत दर्ज की। रावत अब राज्य के वन मंत्री हैं।
तोमर ने कहा भाजपा प्रत्याशी विकास की गाड़ी पर सवार हैं और भाजपा जनता के कल्याण के लिए काम करती है। जनता को कांग्रेस की ‘लूट एक्सप्रेस’ का शिकार नहीं होना चाहिए। रामनिवास रावत क्षेत्र के विकास के लिए ही भाजपा में शामिल हुए हैं।
उन्होंने लोगों से रावत को ऐतिहासिक मतों से विजयी बनाने की अपील की। तोमर ने कहा कि क्षेत्र की ग्रामीण आबादी मुख्य रूप से वन संबंधी समस्याओं से परेशान है। उन्होंने लोगों से अपनी समस्याओं के समाधान के लिए रावत को चुनने का आग्रह किया।
तोमर ने कहा कि भाजपा और रावत पहले अलग-अलग थे। उन्होंने कहा इस विधानसभा उपचुनाव में भाजपा और रावत एक साथ हैं और इससे इस क्षेत्र में लोगों की ताकत बढ़ी है। रावत 1990, 1993, 2003, 2008, 2013 और 2023 में कांग्रेस के टिकट पर विजयपुर विधानसभा सीट से छह बार जीत चुके हैं।