इस राज्य की महिलाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, अब सरकारी नौकरी में मिलेगा 35 फीसदी आरक्षण

Sandesh Wahak Digital Desk: मध्य प्रदेश में मोहन यादव सरकार ने प्रदेश की महिला के लिए बड़ा ऐलान कर दिया है। जिसके तहत अब प्रदेश सरकार की सभी सेवाओं की भर्तियों में महिलाओं के लिए 35 फीसदी आरक्षण मिलेगा।

दरअसल सीएम मोहन यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को मंत्रिपरिषद की बैठक संपन्न हुई। कैबिनेट की बैठक के बाद एसपी के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने कहा, ‘मध्य प्रदेश में सरकारी सेवाओं के तहत सभी भर्तियों में (महिलाओं के लिए) आरक्षण 33 प्रतिशत से बढ़ाकर 35 प्रतिशत कर दिया गया है।

कैबिनेट के फैसलों के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि कैबिनेट ने राज्य में 254 नए उर्वरक बिक्री केंद्र खोलने को मंजूरी दी है। उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने बताया कि मंत्रिपरिषद ने सारनी में 660 मेगावाट क्षमता का एक महत्वपूर्ण ताप विद्युत संयंत्र स्थापित करने की मंजूरी दे दी है। इसके लिए कुल 830 मेगावाट क्षमता की विद्युत संयंत्र इकाइयों (205 मेगावाट क्षमता के दो विद्युत संयंत्र तथा 210 मेगावाट क्षमता के दो अन्य संयंत्र) को बंद कर दिया जाएगा।

उन्होंने आगे बताया कि कैबिनेट ने मेडिकल कॉलेज में सहायक प्राध्यापक की भर्ती आयु 40 साल से बढ़ाकर 50 साल करने की अनुमति भी दी है। शुक्ला ने कहा कि रीवा में आयोजित क्षेत्रीय औद्योगिक सम्मेलन काफी सफल रहा और सम्मेलन में लगभग 4,000 निवेशकों और व्यापारियों ने भाग लिया। सम्मेलन में 31,000 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए और इससे प्रदेश में 28,000 से अधिक रोजगार के अवसर मिलेंगे।

Also Read: संजय वर्मा महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक नियुक्त, जानिए इनके बारे में

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.