Bareilly Crime: स्टाफ नर्स पर चाकू से जानलेवा हमला, मरा समझकर सड़क किनारे फेंक आरोपी फरार
Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी के बरेली जिले में लिव इन रिलेशन में एक शख्स ने स्टाफ नर्स पर जानलेवा हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसके बाद मरणासन्न हालत में सड़क किनारे फेंक कर आरोपी वहां से फरार हो गया।
तो वहीं मामले में नर्स की बहन ने बताया कि बदायूं के कादरचौक के भोजपुर गांव निवासी अभय प्रताप, पहले से शादीशुदा है। उसकी बहन को 6 साल से शादी का झांसा देकर लिव इन रिलेशन में रहता था। बहन ने जब शादी का दबाव बनाया तो आरोपी ने उसके परिवार को धमकी दी। उसने जातिसूचक शब्दों का भी प्रयोग किया और पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी। नर्स की बहन ने बताया कि उनकी बहन इज्जतनगर थाना क्षेत्र में रहती है, और वहीं से मेडिकल कॉलेज में काम पर जाती है।
पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
पुलिस अधीक्षक नॉर्थ मुकेश मिश्रा ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर भोजीपुरा थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन किया गया है। हालांकि घटना के बाद भी पुलिस ने कार्रवाई में 24 घंटे की देरी की। जब मामला उच्चाधिकारियों तक पहुंचा, तब जाकर भोजीपुरा पुलिस ने एफआईआर दर्ज की। इससे पहले पुलिस इसे सीबीगंज थाने का मामला मानकर टालती रही।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार को दोपहर दो बजे ड्यूटी पर निकली नर्स रात नौ बजे अपनी ड्यूटी खत्म कर लौट रही थी। तभी आरोपी अभय प्रताप वहां आ पहुंचा और उसे घर छोड़ने के बहाने अपनी कार में बैठा लिया। आरोप है कि टोल प्लाजा पार करने के बाद उसने कार साइड में रोककर अपने साथी मोनू को भी बैठा लिया। इसके बाद दोनों ने नर्स पर हमला शुरू कर दिया।
मरणासन्न हालत में छोड़ आरोपी हुए फरार
आरोपी मोनू ने पीछे से रस्सी डालकर गला खींचा और सिर पर शराब की बोतलें फोड़ दीं। नर्स की बहन का आरोप है कि आरोपियों ने उसके शरीर पर चाकू से भी वार किये। उन्हें लगा कि वह मर चुकी है। कार रोककर सिर पत्थर से कुचलने का प्रयास किया, लेकिन नर्स दरवाजा खोलकर भाग निकली। स्थानीय लोगों की मदद से उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मामले में हत्या के प्रयास और दुष्कर्म की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की है।
Also Read: Varanasi Crime: एक ही परिवार के 4 लोगों की बेरहमी से हत्या, इलाके में…