Korea’s Missile Test: अमेरिका में चुनावों के बीच उत्तर कोरिया का मिसाइल परीक्षण, उत्त्पन हुआ तनाव का माहौल
Korea’s Missile Test: अमेरिका में चुनावी माहौल के बीच उत्तर कोरिया ने एक बार फिर अपनी सैन्य ताकत का प्रदर्शन करते हुए मंगलवार को पूर्वी समुद्र की ओर कई बैलिस्टिक मिसाइलें दागी हैं। दक्षिण कोरिया की सेना ने इस बात की पुष्टि की है, लेकिन यह जानकारी नहीं दी कि कितनी मिसाइलें दागी गईं। जापान के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि माना जा रहा है कि सभी मिसाइलें समुद्र में गिर चुकी हैं, और अभी तक किसी भी तरह के नुकसान की खबर नहीं है।
कुछ दिन पहले ही उत्तर कोरिया ने अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) का परीक्षण किया था, जो अब तक के सबसे उन्नत हथियारों में से एक मानी जा रही है। उत्तर कोरिया की कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी (KCNA) ने इसे ‘ह्वासोंग-19’ ICBM के रूप में पहचान दी है और इसे दुनिया की सबसे मजबूत रणनीतिक मिसाइल बताया है। रिपोर्ट के मुताबिक, यह मिसाइल अमेरिका की मुख्य भूमि तक पहुंचने में सक्षम है, जिससे अमेरिका के साथ-साथ उसके सहयोगी देशों के बीच भी चिंता का माहौल है।
उत्तर कोरिया के इस कदम का जवाब देते हुए अमेरिका ने रविवार को दक्षिण कोरिया और जापान के साथ मिलकर शक्ति प्रदर्शन किया, जिसमें लंबी दूरी के B-1B बमवर्षक का प्रयोग किया गया। यह सैन्य अभ्यास उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षण का जवाब माना जा रहा है, जो दोनों देशों के बीच बिगड़ते संबंधों को दर्शाता है।
विश्लेषकों का मानना है कि अमेरिका में चुनावों के बीच इस तरह के मिसाइल परीक्षणों से क्षेत्र में तनाव और बढ़ सकता है। बता दें कि इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति काल में किम जोंग उन और ट्रंप के बीच संबंध सुधारने के उद्देश्य से मुलाकात हुई थी। हालांकि, उसके बाद से दोनों देशों के रिश्तों में ठंडक ही बनी रही है।