US Presidential Election 2024: अमेरिका में रेड, ब्लू और पर्पल राज्यों का चुनाव परिणाम पर प्रभाव, जानें कहां कांटे की टक्कर

US Presidential Election 2024: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव का दौर शुरू होते ही रेड, ब्लू और पर्पल राज्यों का महत्त्व बढ़ जाता है। ये तीन श्रेणियां यह समझने में मदद करती हैं कि कौन से राज्य किस पार्टी का समर्थन करते हैं और कैसे उनका चुनाव परिणाम पर असर पड़ सकता है।

रेड स्टेट्स

रेड स्टेट्स, जिन्हें अक्सर रिपब्लिकन पार्टी के गढ़ के रूप में देखा जाता है, चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवारों को भारी बहुमत से समर्थन देते हैं। टेक्सास, अलाबामा और ओक्लाहोमा जैसे राज्य इसी श्रेणी में आते हैं। यहां रिपब्लिकन पार्टी का लाल रंग प्रतीकात्मक है और इन्हें रेड स्टेट्स के नाम से जाना जाता है।

ब्लू स्टेट्स

ब्लू स्टेट्स का झुकाव डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर रहता है, जहां डेमोक्रेटिक उम्मीदवारों को मजबूत समर्थन मिलता है। कैलिफोर्निया, न्यूयॉर्क और मैसाचुसेट्स जैसे राज्य ब्लू स्टेट्स की श्रेणी में आते हैं और डेमोक्रेटिक पार्टी के नीले रंग के कारण इन्हें यह नाम दिया गया है।

पर्पल स्टेट्स

पर्पल स्टेट्स, जिन्हें स्विंग या बैटलग्राउंड स्टेट्स भी कहते हैं, का झुकाव एकतरफा नहीं होता है। ये राज्य कभी रिपब्लिकन और कभी डेमोक्रेटिक पार्टी का समर्थन करते हैं। पर्पल रंग इनकी राजनीतिक अस्थिरता का प्रतीक है। फ्लोरिडा, ओहायो, और पेनसिल्वेनिया जैसे राज्य इसी श्रेणी में आते हैं और इनका चुनाव के परिणामों पर निर्णायक प्रभाव होता है।

स्विंग स्टेट्स में निर्णायक भूमिका

चुनावी अभियान के दौरान इन स्विंग स्टेट्स में सबसे अधिक ध्यान दिया जाता है, क्योंकि यहां के वोट जीत-हार का फैसला करते हैं। पेंसिल्वेनिया (19 इलेक्टोरल वोट), जॉर्जिया (16), नॉर्थ कैरोलिना (16), मिशिगन (15), एरिजोना (11), विस्कॉन्सिन (10), और नेवादा (6) जैसे राज्य 2024 चुनाव में निर्णायक हो सकते हैं।

कांटे की टक्कर में कौन आगे?

हाल के सर्वेक्षण में इन स्विंग स्टेट्स में कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप के बीच कड़ा मुकाबला दिखा है। पेंसिल्वेनिया, जॉर्जिया और एरिजोना में ट्रंप मामूली बढ़त पर हैं, जबकि मिशिगन, विस्कॉन्सिन और नेवादा में हैरिस को मामूली बढ़त मिल रही है।

Also Read: Khalistani Attack On Hindu Temple In Canada: जस्टिन ट्रूडो ने दिया बड़ा बयान, बढ़ सकता है भारत-कनाडा में तनाव

Get real time updates directly on you device, subscribe now.