Film ‘Amaran’: साई पल्लवी की फिल्म ‘अमरन’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, 150 करोड़ का आंकड़ा पार
Film ‘Amaran’: राजकुमार पेरियासामी के निर्देशन में बनी ‘अमरन’ ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी है। इस फिल्म में सिवकार्थिकेयन और साई पल्लवी मुख्य भूमिका में हैं, जो तमिलनाडु के साथ-साथ वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार प्रदर्शन कर रही है। 31 अक्टूबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने महज चार दिनों में ही जबरदस्त कमाई कर 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली है। साउथ में दर्शकों के बीच यह फिल्म बड़ी हिट साबित हो रही है, और इसके बेहतरीन कलेक्शन ने मेकर्स को खुश कर दिया है।
पहले वीकेंड में बंपर कलेक्शन
‘अमरन’ ने अपने पहले वीकेंड में ही भारत में 83.1 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। सैकनिल्क वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, पहले दिन फिल्म ने 21.4 करोड़ रुपये की कमाई की, जबकि दूसरे दिन 19.15 करोड़ रुपये का कारोबार किया। तीसरे दिन 21 करोड़ और चौथे दिन 21.55 करोड़ रुपये का कलेक्शन करके इसने कुल मिलाकर शानदार कलेक्शन दर्ज किया है।
150 करोड़ के आंकड़े को किया पार
ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के अनुसार, फिल्म ने चार दिनों के अंदर वर्ल्डवाइड 150 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर बाला ने ट्वीट करके जानकारी दी कि ‘#अमरन ने सिर्फ 4 दिनों में दुनिया भर में 150 करोड़ से ज्यादा की शानदार कमाई के साथ बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया है।’ तमिलनाडु में इस फिल्म ने चार दिनों में 125 करोड़ रुपये का कारोबार किया है, जिससे यह साफ हो गया है कि फिल्म साउथ के दर्शकों के बीच बेहद लोकप्रिय है।
मेजर मुकुंद वरदराजन की कहानी पर आधारित
सिवकार्थिकेयन और साई पल्लवी की इस फिल्म की कहानी मेजर मुकुंद वरदराजन के जीवन पर आधारित है। फिल्म में सिवकार्थिकेयन मेजर मुकुंद की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि साई पल्लवी ने अपनी अदाकारी से दर्शकों का दिल जीत लिया है। राजकुमार पेरियासामी के निर्देशन और स्टीफन रिचर के साथ मिलकर लिखे गए स्क्रीनप्ले ने फिल्म को बेहद आकर्षक बना दिया है।