Chhath Puja: छठ पूजा को लेकर अलर्ट पर यूपी पुलिस, डीजीपी प्रशांत कुमार ने दिए ये निर्देश
Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी पुलिस के मुखिया प्रशांत कुमार ने आगामी छठ पूजा को लेकर जरूरी निर्देश जारी किए हैं। इस पर्व को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश भी दिए हैं।
दिवाली और भैयादूज के सकुशल संपन्न होने के बाद छठ पर्व की तैयारियों में जुट गई है। डीजीपी ने महिलाओं और बेटियों की सुरक्षा के लिए सादे कपड़े में महिला और पुरुष पुलिसकर्मियों को तैनात करने के लिए भी कहा है। डीजीपी ने बताया कि छठ के अवसर पर घाट, तालाब, नदिया और जलाशयों पर बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे इकट्ठा होते हैं। सभी की सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पर्याप्त मात्रा में पुलिस कर्मियों को ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही इन सभी जगहों पर लाइट, साफ-सफाई और गोताखोरों की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए हैं।
सादे कपड़ों में तैनात होंगे पुलिसकर्मी
डीजीपी ने भीड़-भाड़ वाले इलाकों में महिलाओं और बेटियों की सुरक्षा के लिए सादे कपड़े में पुलिसकर्मियों को तैनात करने के लिए कहा है। साथ ही एंटी रोमियो स्क्वायड को भी सक्रिय करने के निर्देश दे दिए हैं।
पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने कहा कि पर्व के दौरान प्रमुख घाटों पर लोग पटाखे भी छुड़ाते हैं। सुरक्षा को देखते हुए अग्निशमन की व्यवस्था भी करा ली जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि इस पर्व के मौके पर बड़ी संख्या में लोग ट्रेन और बस से आते-जाते हैं, इसको लेकर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। रेलवे स्टेशन और बस अड्डो पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात करने के निर्देश दिए गए हैं।
डीजीपी ने स्थानीय अभिसूचना इकाई के अधिकारियों और कर्मचारियों को अलर्ट पर रखने के साथ ही असमाजिक और अवांछनीय तत्वों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए हैं। डीजीपी ने सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म पर पैनी नजर बनाए रखने के भी निर्देश दिए हैं।
Also Read: UP By Election: मायावती बोलीं- बीजेपी और कांग्रेस सिर्फ लुभावने वादों की घोषणाओं में व्यस्त