आगरा में वायु सेना का विमान क्रैश, पायलट और को-पायलट ने ऐसे बचाई अपनी जान
Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी के आगरा में सोमवार को वायु सेना का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान जलते हुए एक खेत में गिरा। हालांकि अभी तक वायु सेना की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
बताया जा रहा है कि हादसे के बाद पायलट और उसके साथी दो किलोमीटर दूर मिले हैं। गनीमत रही कि पायलट ने सूझबूझ का दिखाते हुए विमान को कागारौल के सोनिगा गांव के पास खाली खेतों में गिराया।
स्थानीय पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच रहे हैं। खेतों में विमान को गिरता देख गांव के लोग भी मौके पर भागते हुए पहुंचे। विमान में भड़की आग की तस्वीरें लोगों को डराती दिखीं। विमान क्रैश होने की जानकारी सामने आते ही घटना की जांच के आदेश जारी किए गए हैं। पूरे मामले की जानकारी के लिए सभी एजेंसियों को अलर्ट किया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक यह मिग-29 विमान था, जो पंजाब के आदमपुर से उड़ा था। फिलहाल घटनास्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ है। मौके पर पुलिस बल भी पहुंच गया है।
Also Read: UP By Election: मायावती बोलीं- बीजेपी और कांग्रेस सिर्फ लुभावने वादों की घोषणाओं में व्यस्त