Lucknow News: अमौसी एयरपोर्ट पर पकड़ी गई 97 हजार पैकेट नकली सिगरेट, 3 तस्कर गिरफ्तार

Lucknow Crime: राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह (अमौसी) एयरपोर्ट पर करीब 97 हजार पैकेट नकली सिगरेट कस्टम विभाग ने जब्त की है। सोमवार की सुबह बैंकॉक से आई एयर एशिया के विमान संख्या FD-146 से नकली सिगरेट का जखीरा बरामद किया। इसके साथ ही तीन तस्कर भी गिरफ्तार किए गए हैं।

बताया जा रहा है कि तस्कर नकली सिगरेट की खेप बैंकॉक से आए थे। वह इन्हें भारत में खपाने की तैयारी कर रहे थे। तस्करों ने सिगरेट की पैकिंग भी ऐसी की थी की वह जांच में पकड़ी न जाएं लेकिन एयरपोर्ट पर जांच मशीनों की स्कैनिंग में यह सिगरेट पकड़ी गई। कस्टम अधिकारियों ने सभी सिगरेट सीज कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार तीन तस्कर अलग अलग तीन बैगों में भरकर लाए थे। दो बैग में 30-30 हजार जबकि तीसरे बैग में 37 हजार डिब्बी थी। अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार तस्करों में एक दिल्ली, दूसरा यूपी के लखीमपुर और तीसरा केरल का रहने वाला है।

सूत्रों के मुताबिक जब्त की गई नकली गोल्ड फ्लैक सिगरेट की कीमत बैंकॉक में सिर्फ चार से पांच लाख रुपए है। जबकि भारत में असली सिगरेट की कीमत तकरीबन 16 लाख रुपए के करीब होगी। ऐसे में तस्कर कम दामों में बाहर से लाकर इन्हें भारत में खपाने की फिराक में थे। इससे उन्हें लाखों रुपए का फायदा होता है।

हालांकि, असली सिगरेट के मुकाबले तस्करी की गई नकली सिगरेट में तंबाकू, पेपर और अन्य मटेरियल काफी हद तक फर्जी होता है। यह असली के मुकाबले स्वास्थ्य के लिए ज्यादा घातक होती है। फिलहाल, कस्टम अधिकारियों ने सिगरेट सीज कर दी है और अब आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी में हैं।

Also Read: Lucknow News: विधानसभा के सामने आत्मदाह का प्रयास, महिला ने रोते हुए सुनाई पुलिस को दास्तां

Get real time updates directly on you device, subscribe now.