Khalistani Attack On Hindu Temple In Canada: जस्टिन ट्रूडो ने दिया बड़ा बयान, बढ़ सकता है भारत-कनाडा में तनाव

Khalistani Attack On Hindu Temple In Canada: कनाडा के ब्रैम्पटन स्थित हिंदू सभा मंदिर में खालिस्तानी चरमपंथियों द्वारा हमला किए जाने की घटना ने नया विवाद खड़ा कर दिया है। जानकारी के अनुसार, खालिस्तानी समर्थक मंदिर परिसर में घुसे और वहां मौजूद श्रद्धालुओं के साथ मारपीट की। इस घटना के बाद से भारत और कनाडा के बीच संबंधों में तनाव बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। इस गंभीर घटना के बाद कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने प्रतिक्रिया देते हुए इसे अस्वीकार्य करार दिया है।

जस्टिन ट्रूडो ने क्या कहा?

ब्रैम्पटन हिंदू सभा मंदिर पर हुए हमले पर जस्टिन ट्रूडो ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि कनाडा में धार्मिक स्वतंत्रता का हर व्यक्ति को अधिकार है, और ऐसी हिंसा का समर्थन नहीं किया जा सकता। ट्रूडो ने पील क्षेत्रीय पुलिस का इस घटना पर त्वरित कार्रवाई के लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि कनाडा की सरकार समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

भारतीय दूतावास का बयान

कनाडा स्थित भारतीय दूतावास ने भी इस घटना पर चिंता व्यक्त की है। दूतावास ने कहा कि हमने ब्रैम्पटन हिंदू सभा मंदिर में आयोजित कांसुलर शिविर के दौरान भारत विरोधी तत्वों द्वारा हिंसक गतिविधियों को देखा है, जो भारतीय समुदाय के लिए निराशाजनक है। भारतीय दूतावास ने कनाडाई अधिकारियों से आवेदकों और भारतीय नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है। इसके बावजूद दूतावास ने 1000 से अधिक जीवन प्रमाण पत्र जारी करने का कार्य सफलतापूर्वक पूरा किया।

सांसद चंद्र आचार्य की प्रतिक्रिया

कनाडाई संसद के हिंदू सांसद चंद्र आचार्य ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि खालिस्तानी चरमपंथियों ने आज एक नई हद पार कर दी है। उन्होंने कहा कि कनाडा में खालिस्तानी उग्रवाद तेजी से बढ़ रहा है और कानून प्रवर्तन एजेंसियों में भी उनकी घुसपैठ हो चुकी है। सांसद आचार्य ने कनाडा की सरकार से खालिस्तानी तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Also Read: US Presidential Election 2024: आयोवा में सर्वे में कमला हैरिस की बढ़त से फूटा ट्रंप का गुस्सा, बताया ‘फर्जी’

Get real time updates directly on you device, subscribe now.